विज्ञापन
This Article is From Dec 30, 2021

Google Map ने शख्स को दिखाया अजीब रास्ता, पेड़ पर कार चढ़ाने का दिया निर्देश

सोशल मीडिया पर जिस शख्स ने ये अनोखा वाकया शेयर किया है, उसका नाम एल्फ्रेड (Alfred) है. इस यूज़र ने जो कहानी शेयर की है, उसे जानने के बाद आप गूगल मैप (Google Map) के भरोसे रहना छोड़ देंगे.

Google Map ने शख्स को दिखाया अजीब रास्ता, पेड़ पर कार चढ़ाने का दिया निर्देश
सोशल मीडिया पर ये वाकया काफी छाया हुआ है.
नई दिल्ली:

गूगल मैप का इस्तेमाल अक्सर लोग रास्ता खोजने के लिए करते हैं. यकीनन गूगल मैप कई लोगों की राह आसान बना देता है. मगर कुछ एक बार ऐसे वाकये भी घट जाते हैं, जिसके बारे में सुनकर कोई भी चकरा जाएगा. दरअसल घाना के शख्स को तो गूगल मैप (Google Maps) ने ऐसा निर्देश दिया कि उसके होश ही उड़ गए. अब उसने ये वाकया सोशल मीडिया (Viral on Twitter) पर लोगों के साथ शेयर किया है. जो कि खूब सुर्खियां बटोर रहा है.

सोशल मीडिया पर जिस शख्स ने ये अनोखा वाकया शेयर किया है, उसका नाम एल्फ्रेड (Alfred) है. इस यूज़र ने जो कहानी शेयर की है, उसे जानने के बाद आप गूगल मैप (Google Map) के भरोसे रहना छोड़ देंगे. घाना के एकरा में रहने वाले शख्स ने कहा कि वो जब ड्राइविंग कर रहा था, तभी उसे गूगल मैप्स ने झाड़ियों में जाकर खड़ा कर दिया. फिर उसे जो निर्देश मिले उसे सुनकर कोई भी शख्स अपना माथा पीटने लगेगा.

असल में हुआ ये कि गूगल मैप्स (Google Map) ने उस शख्स को पेड़ (Tree) में गाड़ी ड्राइव करने को कहा था. इस शख्स को झाड़ियों का रास्ता बताने के बाद गूगल मैप ने बाईं तरफ मुड़ने के लिए कहा. ये निर्देश सुनकर शख्स चकरा गया. अब इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर लोग काफी पसंद कर रहे हैं और अपने साथ हुई ऐसी घटनाओं को शेयर कर रहे हैं. 

ये भी पढ़ें: एक चूक की वजह से लाखों की मालकिन बनी महिला, खबर मिलते ही खुद को भी नहीं हुआ यकीन

सोशल मीडिया पर जैसे ही ये पोस्ट वायरल हुई वैसे ही लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दर्ज करानी शुरू कर दी. एक यूज़र ने कहा कि ठीक इसी तरह गूगल मैप ने एक दिन उसका भी बेवकूफ बनाया. वहीं एक अन्य यूज़र ने बताया कि उसे गूगल मैप ने एक बिल्कुल अनजान जगह पर पहुंचा दिया. जबकि एक और शख्स ने बताया एक बार उसे गूगल मैप ने झाड़ियों के बीच रास्ता बनाने का निर्देश दे दिया.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com