
Mother's Day 2017 पर गूगल का खास एनिमेटेड Doodle.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मदर्स डे पर गूगल ने डूडल के जरिए सभी मां का किया सम्मान
डूडल में कैक्टस के पौधे को दिखाया गया है मां के रूप में
छह तस्वीरों में दर्शाया गया मां कैसे करती है बच्चे का पालन-पोषण
ये भी पढ़ें-: Mother’s Day: करण से तुषार तक, इन 5 सेलेब्स ने निभाया मां और पिता का रोल
बोलने से लेकर इंटरव्यू तक के लिए तैयार करती हैं मां
मां हर बच्चे को बोलना सीखाने से लेकर, नौकरी के इंटव्यू तक के लिए तैयार करती है. वह अपने जीवन के अंतिम क्षण तक अपने बच्चे के हित के बारे में सोचती है. वहीं बच्चे जीवन की भागदौड़ में कई बार मां की इच्छाओं पर ध्यान नहीं देते. कई बार तो मां अकेले पड़ जाती है. इसके बाद भी उनका बच्चे के प्रति प्यार नहीं कम होता है.

400 साल पुराना है मदर्स डे का इतिहास
मालूम हो कि मदर्स डे मई माह के दूसरे रविवार को मनाते हैं. मदर्स डे का इतिहास लगभग 400 वर्ष पुराना है. प्राचीन ग्रीक और रोमन इतिहास में मदर्स डे को मनाया जाता था. इसके पीछे कई धार्मिक कारण जुड़े थे. वहीं इंग्लैंड में 17वीं शताब्दी में 40 दिनों के उपवास के बाद चौथे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता था. बोलिविया दक्षिणी अमेरिका का एक देश है. यहां 27 मई को मदर्स डे मनाया जाता हैं.
ये भी पढ़ें-: मैं खुशनसीब हूं, मुझे मिला है दो मांओं का प्यार
ये भी पढ़ें-: Happy Mothers Day 2017: जानिये क्यों कहते हैं "तुझे सब है पता मेरी मां"
ये भी पढ़ें-: Mother's Day: मिलिए बॉलीवुड की इन मॉम से जो मना रही हैं अपना पहला मदर्स डे
युगोस्लाविया में मदर्स डे का चलन 19वीं शताब्दी तक बिल्कुल खत्म हो गया था, हालांकि मदर्स डे मनाने की आधुनिक शुरुआत का श्रेय अमेरिकी महिलाओं, जूलिया बार्ड होवे और ऐना जार्विस को जाता है.
वर्जिनिया में मदर्स डे की शुरुआत वेस्ट एना जार्विस के द्वारा समस्त माताओं के लिए खासतौर पर की गई, ताकि उनके पारिवारिक एवं उनके आपसी संबंधों को सम्मान मिले. यह दिवस अब दुनिया के हर कोने में अलग-अलग दिनों में मनाया जाता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं