विज्ञापन
This Article is From Jan 20, 2024

मोबाइल फोन चलाने में बिजी दिखा गोल्डन रिट्रीवर, Video देख लोग बोले- पहले इंसान अब कुत्ते भी बिगड़ने लगे

एक क्यूट से पेट डॉग का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसकी हरकत देखकर तो थोड़ा अचरज होगा ही. उसके साथ ही उसकी बॉडी लेंग्वेज और पॉश्चर देखकर शायद हंसी भी छूट जाए.

मोबाइल फोन चलाने में बिजी दिखा गोल्डन रिट्रीवर, Video देख लोग बोले- पहले इंसान अब कुत्ते भी बिगड़ने लगे
मोबाइल पर मजे से वीडियो देख रहा पपी, देखें वायरल वीडियो

पेट डॉग्स इंसानों के जितने करीब होते हैं, उतने शायद कोई और पेट नहीं होते. वो कभी अपने प्यार से हैरान करते हैं तो कभी अपनी क्यूट हरकतों से चौंकाते भी हैं. सोशल मीडिया पर ऐसे ही एक क्यूट से पेट डॉग का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसकी हरकत देखकर तो थोड़ा अचरज होगा ही. उसके साथ ही उसकी बॉडी लेंग्वेज और पॉश्चर देखकर शायद हंसी भी छूट जाए. सोशल मीडिया पर क्यूट से डॉग का ये अंदाज लोगों को खासा पसंद आ रहा है. जिसकी वजह से छोटे से वीडियो को लोग जमकर लाइक कर रहे हैं और कमेंट भी कर रहे हैं.

मोबाइल में खोया पेट डॉग

इस वीडियो में एक पेट डॉग दिखाई दे रहा है, जो दरअसल एक गोल्डन रिट्रीवर पपी है. ये डॉग एक आरामदायक गद्दे पर लेटा हुआ है. लेटने का अंदाज भी बिल्कुल ऐसा है जैसे लंबे वीक डेज पर काम करने के बाद अब आराम से लेट कर सुस्ताने का मूड हो. आगे के दोनों पंजे सीने पर रखे नजर आ रहे हैं. डॉग के सामने मोबाइल रखा है. जिस पर कोई कार्टून प्ले हो रहा है. गोल्डन रिट्रिवर पूरी तरह से इस वीडियो में खोया हुआ नजर आ रहा है. उसके आसपास कुछ हलचल हो रही है या नहीं, इन सबसे बेफिक्र वो पूरी तरह से वीडियो के मजे लेते हुए नजर आ रहा है. इंस्टाग्राम पर ये वीडियो शेयर किया है एडोर पंकज नाम के इंस्टाग्राम हैंडल ने.  साथ में कैप्शन दिया है कि हर कोई अपना वीकेंड ऐसे ही गुजरना चाहता है.

इंसान तो इंसान, पपी भी कम नहीं

वीडियो शेयर होने के बाद से ही लोगों को बेहद पसंद आ रहा है. जिसके चलते वीडियो को बहुत ही जल्दी 9 मिलियन के करीब व्यूज मिल गए थे. जिस पर 27 हजार से ज्यादा लोग कमेंट कर चुके थे. एक यूजर ने वीडियो देख लिखा कि अब तक मोबाइल की वजह से लोग ही बिगड़ रहे थे अब पपी भी बिगड़ने लगे हैं. एक यूजर ने लिखा कि ऐसा लग रहा है कि ये मेरा ही अवतार है. एक यूजर ने लिखा कि डॉग्स हमेशा चौंकाते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: