दुनिया का सबसे ऊंचा होटल दुबई में बना है. 75 मंजिला इमारत का नाम गेवोरा होटल है.
नई दिल्ली:
दुनिया का सबसे ऊंचा होटल दुबई में बना है. 75 मंजिला इमारत का नाम गेवोरा होटल है. होटल की ऊंचाई 356 मीटर है. गेवोरा होटल की बिल्डिंग पूरी तरह से गोल्ड कलर की है. जिसमें 4 रेस्टोरेंट, ओपन एयर पूल डेक, 71वें मंजिल पर लग्जरी स्पा है, हेल्थ क्लब और जकूजी भी है. इससे पहले जेडब्लू मेरियट मार्किस होटल दुनिया का सबसे ऊंचा होटल था. उसकी ऊंचाई 355 मीटर है. आइए जानते हैं गेवोरा होटल में क्या नया होगा और क्या खासियत होगी...
VIDEO: रोहित शर्मा ने विराट को दिया DRS लेने का इशारा, धोनी ने दूर से हिला दिया सिर
एफिल टॉवर से भी ऊंचा है होटल
गेवोरा होटल पैरिस के एफिल टॉवर से भी ऊंचा है. एफिल टॉवर की ऊंचाई 300 मीटर है तो वहीं गेवोरा होटल की ऊंचाई 356 है. गेवोरा होटल में 528 कमरे हैं. इस होटेल के कमरे बेहद आलीशान है. हालांकि जेडब्लू मेरियट मार्किस होटल में 1608 कमरे हैं. thesun की खबर के मुताबिक, इस होटल में सबसे खास है एंटरेंस. गोल्ड प्लेटिड रिवॉल्विंग डोर्स से गेस्ट अंदर दाखिल होंगे. होटल का सबसे छोटा कमरा भी 43 मीटर स्वेयर का है.
VIDEO: मैच से पहले टीम इंडिया का हुआ अनोखे तरह से स्वागत, डांस करने लगे हार्दिक पंड्या
होटल की छत पर है पूल बार
इस होटल की एक और खास बात है इसकी छत पर बना पूल बार. 356 मीटर ऊपर पूल बार बनाया गया है. जहां से पूरा शहर नजर आता है. पूल टॉप दुनिया की सबसे ऊंची इमारत (828 मीटर) बुर्ज खलीफा के सामने है. यहां से बुर्ज खलीफा साफ-साफ नजर आता है.
इशारों-इशारों में ऐसे किया प्यार का इजहार, 26 सेकंड का ये वीडियो हुआ वायरल
दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा भी दुबई में है. जिसकी ऊंचाई गेवोरा होटल के दो गुने से भी 116 मीटर ज्यादा है. दुबई में ही 2020 में ग्लोबल ट्रेड फेयर का आयोजन किया जाएगा. उन्हें उम्मीद है साल में 2 करोड़ से ज्यादा टूरिस्ट आएंगे.
VIDEO: रोहित शर्मा ने विराट को दिया DRS लेने का इशारा, धोनी ने दूर से हिला दिया सिर
एफिल टॉवर से भी ऊंचा है होटल
गेवोरा होटल पैरिस के एफिल टॉवर से भी ऊंचा है. एफिल टॉवर की ऊंचाई 300 मीटर है तो वहीं गेवोरा होटल की ऊंचाई 356 है. गेवोरा होटल में 528 कमरे हैं. इस होटेल के कमरे बेहद आलीशान है. हालांकि जेडब्लू मेरियट मार्किस होटल में 1608 कमरे हैं. thesun की खबर के मुताबिक, इस होटल में सबसे खास है एंटरेंस. गोल्ड प्लेटिड रिवॉल्विंग डोर्स से गेस्ट अंदर दाखिल होंगे. होटल का सबसे छोटा कमरा भी 43 मीटर स्वेयर का है.
VIDEO: मैच से पहले टीम इंडिया का हुआ अनोखे तरह से स्वागत, डांस करने लगे हार्दिक पंड्या
होटल की छत पर है पूल बार
इस होटल की एक और खास बात है इसकी छत पर बना पूल बार. 356 मीटर ऊपर पूल बार बनाया गया है. जहां से पूरा शहर नजर आता है. पूल टॉप दुनिया की सबसे ऊंची इमारत (828 मीटर) बुर्ज खलीफा के सामने है. यहां से बुर्ज खलीफा साफ-साफ नजर आता है.
इशारों-इशारों में ऐसे किया प्यार का इजहार, 26 सेकंड का ये वीडियो हुआ वायरल
दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा भी दुबई में है. जिसकी ऊंचाई गेवोरा होटल के दो गुने से भी 116 मीटर ज्यादा है. दुबई में ही 2020 में ग्लोबल ट्रेड फेयर का आयोजन किया जाएगा. उन्हें उम्मीद है साल में 2 करोड़ से ज्यादा टूरिस्ट आएंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं