पूरी दुनिया में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर जारी है. इस दौरान हर तरफ लोग सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन करते हुए नजर आ रहे हैं. जर्मनी के रेस्ट्रा 'कैफे एंड कोंडिटोरी रोथ' ने भी सोशल डिस्टेंसिंग का एक नायाब तरीका निकाला है जो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस रेस्ट्रा ने अपने फेसबुक पेज से एक फोटो शेयर की है जिसमें रेस्ट्रा में बैठे सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने हैट पर 'स्विमिंग पूल नूडल्स' लगाए हुए हैं.
आपको बता दें कि यह किसी एक देशी की बात नहीं है बल्कि हर देश की 'पब्लिक हेल्थ एजेंसी' ने लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का आग्रह कर रही है. सिर्फ इतना ही नहीं लोगों को सलाह दी जा रही है कि वह जब भी दुकान या मार्केट जाए तो दूसरे व्यक्ति से 3 से 6 फिट की दूरी बनाकर रखें.
इस रेस्ट्रा की वायरल फोटो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से यहां मौजूद लोग अपने सिर के हैट पर 'स्विमिंग पूल नूडल्स' लगाए हुए हैं और अपना खाना एनजॉय कर रहे हैं. इस फोटो को रविवार के दिन शेयर किया गया था. और देखते- देखते इसे अबतक 1400 सौ से ज्यादा शेयर मिल चुके हैं. साथ ही इस फोटो पर लोग कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा है कि यह बेहद खूबसूरत और क्रिएटिव आइडिया है.
आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं हुआ है कि लोग इस तरह से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं . इससे पहले भी चीन के स्कूली बच्चों को 'हेड गेयर' सिर में पहनकर स्कूल जाते देखा गया है. साथ ही स्कूल ने बच्चे को कार्डबोर्ड हैट पहनकर भी स्कूल आने के लिए कहा है. ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा सके.
First graders back to school in Hangzhou, with social distancing headgear
— eileen chengyin chow (@chowleen) April 27, 2020
The long horizontal plumes on Song Dynasty toppers were supposedly to prevent officials from conspiring sotto voce with one another while at court—so social distancing was in fact their original function! pic.twitter.com/0AOKsWE1xH
तमिलनाडु में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एक व्यक्ति ने अपने रोबोट को खरीददारी के लिए मार्केट भेजा. न्यूज एजेंसी AFP के मुताबिक एक कंप्यूटर इंजिनियर ने दो दिन में 3,000 खर्च करके कार्डबोर्ड का एक मशीन बनाया. जैसा कि आपको पता है कोरोनावायरस महामारी से अबतक पूरी दुनिया में 40 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं वहीं 2, 97, 000 की इस बीमारी से मौत हो चुकी है.
वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन (WHO) के मुताबिक हमेशा 3 से 6 फिट की दूरी बनाकर ही खड़े हो. बाहर निकलते वक्त मास्क जरूर पहने. जब भी मार्केट, दुकान जाए या 3 से 5 लोगों के बीच रहें थे तो हमेशा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं