विज्ञापन
This Article is From Jun 22, 2015

प्यार में चोट खाए शख्स ने चीज़ों को काट कर पूर्व प्रेमिका को लौटा दिया आधा हिस्सा

प्यार में चोट खाए शख्स ने चीज़ों को काट कर पूर्व प्रेमिका को लौटा दिया आधा हिस्सा
कहते हैं प्यार में चोट खाए इंसान को दुनिया आधी अधूरी सी लगने लगती है, लेकिन जर्मनी के इस शख्स को इससे इतना गुस्सा आया कि उसने पूर्व प्रेमिका संग मिलकर खरीदी गई तमाम बेशकीमती चीज़ों को काट कर आधा कर दिया और उसका हिस्सा उसे लौटा दिया।

इंटरनेट पर वायरल एक वीडियो में इस शख्स को आईफोन-6, फ्लैट स्क्रीन टीवी और यहां तक की एक कार को आरी से काट कर आधा करते देखा जा सकता है। अगर आपको जर्मन भाषा की समझ नहीं है, तो यह वीडियो आपके लिए दर्दनाक साबित हो सकता है।

यूट्यूब पर 'फॉर लॉरा' शीर्षक से जारी इस वीडियो में लिखा गया है : 12 'खूबसूरत' सालों के लिए शुक्रिया लॉरा!!! तुमने सच में ये आधा हासिल किया है। मेरे बाद वालों के लिए शुभकामनाएं...


उसका यह बदला यही खत्म नहीं हुआ। जले पर नमक छिड़कने के लिए उसने इन चीज़ों के अपने आधे हिस्से को दुनिया वालों को दिखाने के लिए ई-बे पर डाल दिया। इन तस्वीरों को देख कर आप शर्तिया अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे...













NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
German, जर्मनी, Revenge, पूर्व प्रमिका से बदला, यूट्यूब, प्यार, प्यार में चोट, Viral Video, वायरल वीडियो