गांधी जयंती के मैसेज
नई दिल्ली:
Gandhi Jayanti 2018: पूरे भारत में 2 अक्टूबर को गांधी जयंती (Gandhi Jayanti) के तौर मनाया जाता है. देश को आज़ादी दिलाने में सबसे अहम भूमिका निभाने वाले मोहन दास करमचंद गांधी (Mohandas Karamchand Gandhi) का जन्म 2 अक्टूबर को हुआ था. 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के साथ-साथ भारत में विश्व अहिंसा दिवस (Vishwa Ahinsa Diwas) के रूप में भी मनाया जाता है. गांधी जयंती का जश्न मनाने के लिए एक दिन पहले स्कूलों और सरकारी दफ्तरों में गांधी जयंती पर खास प्रोग्राम रखे जाते हैं. वहीं, ज्यादातर लोग अपने-अपने सोशल अकाउंट पर महात्मा गांधी से जुड़े स्टेटस और मैसेजेस के जरिए इस दिन उन्हें याद करते हैं. आप भी यहां दिए गए मैसेजेस से उन्हें याद सकते हैं.
Gandhi Jayanti: गांधी जयंती पर ऐसा होना चाहिए आपके WhatsApp और Facebook का स्टेटस
अहिंसा का पुजारी
सत्य की राह दिखाने वाला
ईमान का पाठ पढ़ा गया हमें
वो बापू लाठी वाला
Happy Gandhi Jayanti
Mahatma Gandhi: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी अपने जन्मदिन पर करते क्या थे, क्या खुद मनाते भी थे
गांधी जयंती पर मेरा
सभी से बस यही कहना है
जीना है तो गांधी जैसे
वरना जीना भी क्या जीना है
Happy Gandhi Jayanti
Mahatma Gandhi: चार महात्मा गांधी जिन्हें किसी ने नहीं रखा याद, जानें कौन हैं ये और क्यों हुआ ऐसा
कर्म ही मेरी पूजा है
सच मेरा करम है
और हिंदुस्तान मेरी जान है
Happy Gandhi Jayanti
गांधी जयंती: महात्मा गांधी के नाम पर देश और विदेश में हैं इतनी सड़कें, जानिए 10 खास बातें
उस महान आत्मा का आज जन्मदिन आ गया
Happy Gandhi Jayanti
Gandhi Jayanti: जानिए महात्मा गांधी के जीवन से जुड़ी 10 खास बातें
वह थे मेरे बापू महान
Happy Gandhi Jayanti
बिना खडग बिना ढाल
साबरमती के संत
तूने कर दिया कमाल
Happy Gandhi Jayanti
कभी ना जिसने हिम्मत हारी
सांस दी हमें आज़ादी की
जन जन जिसका हैं बलिहारी
Happy Gandhi Jayanti
त्याग विदेशी धागे उसने खुद ही खादी बनाया था
पहन के काठ की चप्पल जिसने सत्याग्रह का राग सुनाया था
देश का था अनमोल वो दीपक जो महात्मा कहलाया था
Happy Gandhi Jayanti
फिर भी ये भ्रष्टाचार रोज सहता हूं
कोई आएगा मिटाने भ्रष्टाचार ये मानता हूं
लेकिन खुद हिम्मत कर मैं आगे नहीं बढ़ता हूं
फंस ना जाऊ राजनीति में इसीलिए मैं इनसे डरता हूं
हर दिन हर रोज़ इन भ्रष्ट के हाथो मैं मरता हूं
Happy Gandhi Jayanti
देश का बदल गया सूरत ए हाल
सबने बोली सत्य और अहिंसा की बोली
हर गली में जली विदेशी वस्तुओं की होली
Happy Gandhi Jayanti
Gandhi Jayanti: गांधी जयंती पर ऐसा होना चाहिए आपके WhatsApp और Facebook का स्टेटस
अहिंसा का पुजारी
सत्य की राह दिखाने वाला
ईमान का पाठ पढ़ा गया हमें
वो बापू लाठी वाला
Happy Gandhi Jayanti
Mahatma Gandhi: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी अपने जन्मदिन पर करते क्या थे, क्या खुद मनाते भी थे
Happy Gandhi Jayanti
सभी से बस यही कहना है
जीना है तो गांधी जैसे
वरना जीना भी क्या जीना है
Happy Gandhi Jayanti
Mahatma Gandhi: चार महात्मा गांधी जिन्हें किसी ने नहीं रखा याद, जानें कौन हैं ये और क्यों हुआ ऐसा
खादी मेरी शान है
कर्म ही मेरी पूजा है
सच मेरा करम है
और हिंदुस्तान मेरी जान है
Happy Gandhi Jayanti
गांधी जयंती: महात्मा गांधी के नाम पर देश और विदेश में हैं इतनी सड़कें, जानिए 10 खास बातें
पीछे मुड़े बिना ही जिसने जीना सीखा दिया
उस महान आत्मा का आज जन्मदिन आ गया
Happy Gandhi Jayanti
Gandhi Jayanti: जानिए महात्मा गांधी के जीवन से जुड़ी 10 खास बातें
खादी थी जिसकी पहचान
वह थे मेरे बापू महान
Happy Gandhi Jayanti
दे दी हमें आज़ादी
बिना खडग बिना ढाल
साबरमती के संत
तूने कर दिया कमाल
Happy Gandhi Jayanti
सत्य अहिंसा का था वो पुजारी
कभी ना जिसने हिम्मत हारी
सांस दी हमें आज़ादी की
जन जन जिसका हैं बलिहारी
Happy Gandhi Jayanti
देश के लिए जिसने विलास को ठुकराया था
त्याग विदेशी धागे उसने खुद ही खादी बनाया था
पहन के काठ की चप्पल जिसने सत्याग्रह का राग सुनाया था
देश का था अनमोल वो दीपक जो महात्मा कहलाया था
Happy Gandhi Jayanti
गांधी जी जन्मे थे उस देश में रहता हूं
फिर भी ये भ्रष्टाचार रोज सहता हूं
कोई आएगा मिटाने भ्रष्टाचार ये मानता हूं
लेकिन खुद हिम्मत कर मैं आगे नहीं बढ़ता हूं
फंस ना जाऊ राजनीति में इसीलिए मैं इनसे डरता हूं
हर दिन हर रोज़ इन भ्रष्ट के हाथो मैं मरता हूं
Happy Gandhi Jayanti
जिसकी सोच ने कर दिया कमाल
देश का बदल गया सूरत ए हाल
सबने बोली सत्य और अहिंसा की बोली
हर गली में जली विदेशी वस्तुओं की होली
Happy Gandhi Jayanti
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं