Trending Video: कहते हैं कि कॉलेज लाइफ हर किसी के लिए यादगार होती है. किताबों की दुनिया के बीच हर तरह के दोस्तों के साथ जिंदगी का हर एक लम्हा बेहद खूबसूरत और कीमती लगने लगता है. हाल ही में एक ऐसा ही ब्वॉयज हॉस्टल का वीडियो हर किसी के होश उड़ा रहा है. वीडियो में एक स्टूडेंट पर तो डांस का ऐसा खुमार चढ़ा कि, वो टॉयलेट सीट के ऊपर चढ़कर कमर मटकाते हुए जबरदस्त डांस करने लगा, जिसके साथ-साथ अन्य छात्र भी नाचने लगे.
यहां देखें वीडियो
वायरल हो रहे इस डांस के वीडियो को देखकर आपका भी हंस-हंसकर बुरा हाल हो जाएगा. वीडियो के बैकग्राउंड में भोजपुरी गाना 'पतली कमरिया मोरी…'बज रहा है, जिस पर एक लड़का टॉयलेट सीट पर चढ़कर कमर मटकाते नजर आ रहा है. वीडियो में और भी लड़के ताल से ताल मिलाकर जबरदस्त डांस करते नजर आ रहे हैं. वीडियो को देखने के बाद आपका भी हंस-हंस कर बुरा हाल हो जाएगा.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर किया गया है. वीडियो को खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. वीडियो को देखने के बाद यूजर्स इस पर तरह-तरह के मजेदार रिेक्शन दे रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं