हम इस साल के अंतिम हफ्ते में है. यह दशक, मोबाइल में हुए बदलावों, एप्लीकेशन और गेम्स को लेकर काफी महत्वपूर्ण रहा है. इससे पहले कि हम नए साल में प्रवेश करें, आपको बताते हैं 2010 के दशक में इंटरनेट पर राज करने वाली और सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाली मोबाइल ऐप्स कौन सी हैं. मोबाइल मार्केट डेटा और एनालिटिक्स फर्म ऐप एनी द्वारा प्रस्तुत किए गए आंकड़ों के मुताबिक, यह दशक सही मायने में सोशल मीडिया ऐप का दशक रहा.
कंपनी ने हाल ही में एक ब्लॉग पोस्ट में 2010 से 2019 के बीच 10 सबसे अधिक डाउनलोड किए गए ऐप की जानकारी देते हुए लिखा: "मोबाइल, उपभोक्ताओं को उनके हाथ में इंटरनेट की एक विंडो देकर हर एक के दिल में बस गया है''.
ये हैं इस दशक में सबसे ज्यादा बार डाउनलोड की गईं 10 ऐप्लीकेशन्स
1. फेसबुक (Facebook)
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में फेसबुक सबसे ऊपर है और सबसे ज्यादा बार डाउनलोड की गई ऐप की लिस्ट में भी यह सबसे ऊपर है.
2. फेसबुक मैसेंजर (Facebook Messenger)
फेसबुक चैट को 2011 में आईओएस और एंड्रॉयड फोन के लिए लॉन्च किया गया था और दशक खत्म होते-होते यह दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा डाउनलोड किया गया ऐप बन गया.
3. व्हॉट्सएप मैसेंजर (What's App)
व्हॉट्सएप मैसेंजर एक मुफ्त, मैसेज सेवा है जो दुनियाभर में काफी मशहूर है. इसका स्वामित्व फेसबुक के पास है.
4. इंस्टाग्राम (Instagram)
फेसबुक द्वारा संचालित इंस्टाग्राम एक फोटो और वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म है, जिसे 2010 में लॉन्च किया गया था.
5. स्नैप चैट (Snap Chat)
स्नैप चैट को 2011 में लॉन्च किया गया और यह जल्द ही लोगों के बीच काफी पॉपुलर हो गया. इस वजह से इस ऐप को कई लोगों ने डाउनलोड किया और इस सूची में इसने पांचवा स्थान प्राप्त किया.
6. स्काइप (Skype)
दूरसंचार एप्लीकेशन स्काइप, जो वीडियो कॉलिंग और वॉयस चैट सेवाएं प्रदान करता है, इस सूची में छठे स्थान पर है.
7. टिकटॉक (TikTok)
टिकटॉक एक वीडियो-शेयरिंग सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म है, जिसका स्वामित्व बीजिंग स्थित कंपनी बाइटडांस के पास है. टिकटॉक ऐप को 2017 में चीन के बाहर के बाजारों में लॉन्च किया गया था और यह जल्द ही लोगों के बीच काफी मशहूर हो गया.
8. यूसी ब्राउजर (UC Browser)
अलीबाबा ग्रुप द्वारा संचालित, UC ब्राउज़र एक वेब ब्राउज़र है जो दशक का आठवां सबसे अधिक डाउनलोड किया जाने वाला ऐप है. वॉल स्ट्रीट जर्नल के अनुसार, यूसी ब्राउज़र ने एशिया के कुछ सबसे तेजी से बढ़ते बाजारों में Google के क्रोम को पीछे छोड़ दिया है.
9. यूट्यूब (Youtube)
यूट्यूब एक वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म है.
10. ट्विटर (Twitter)
ट्विटर 2006 में लॉन्च हुआ था और उसके बाद से यह आम लोगों के बीच काफी पॉपुलर हो गया है. इस प्लेटफॉर्म पर यूजर्स ट्वीट्स के जरिए अपनी बात कहते हैं. हालांकि, इस पर कोई भी यूजर एक मैसेज में 280 शब्द से ज्यादा नहीं लिख सकता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं