
चिकन खाने की हड़बड़ी में एक शख्स लालबत्ती को जंप कर गया. तस्वीर: प्रतीकात्मक
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
चिकन पाने की हड़बड़ी में एक शख्स ने ब्रेक की लालबत्ती
ऑस्ट्रेलिया की पुलिस ने लगाया 11 हजार का जुर्माना
ऑस्ट्रेलिया पुलिस ने जुर्माने की रसीद ट्वीट किया
जब बीच सड़क में फंसे मुर्गे ने ट्रैफिक किया था ठप्प...Nandos Chicken is good but lives are put at risk every time you drive through a RED TCL, there simply is no excuse!!!#teg3 pic.twitter.com/myurrBcRwU
— WA Police Traffic (@WAPoliceTraffic) April 18, 2017
पिछले साल अक्टूबर में ब्रिटेन में एक अजीबोगरीब स्थिति तब बन गई जब एक मुर्गे को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. वजह - वह भारी ट्रैफिक में सड़क के बीच में खड़ा था. स्थानीय पुलिस को तब इस बारे में सूचित किया गया जब पीक ट्रैफिक के दौरान इस चिकन को सड़क पर घूमते फिरते देखा गया. यह घटना शुक्रवार की है और इस मामले में ड्राइवरों द्वारा शिकायत किए जाने पर पुलिस मौके पर पहुंची.
एक अख़बार को दिए बयान में पुलिस ने कहा कि इस मुर्गे ने गाड़ी चलाने वालों के माथे पर बल ला दिए थे. फिर अधिकारी इसको पकड़कर स्टेशन तक लाने में कामयाब रहे. फेसबुक पर पुलिस ने लिखा 'SSPCA (जानवरों पर अत्याचार रोकने वाली एक संस्था) से संपर्क कर लिया गया है और जब तक इसका मालिक नहीं मिल जाता उसकी देखरेख यही संस्था करेगी.' पुलिस ने यह भी अपील की है कि रास्ते के बीच टहल रहे इस चिकन के बारे में किसी को कोई सूचना मिले तो संपर्क किया जाए.
चिकन के मालिक को ढूंढने की इस अपील को हज़ार से ज्यादा लोगों ने शेयर किया है. हालांकि अभी तक कुछ खास मदद सामने नहीं आ पाई है लेकिन कमेंट्स काफी रोचक से आ रहे हैं जैसे कि एक सज्जन का मानना है कि उसे जानबूझकर वहां खड़ा किया गया था तो किसी ने लिखा कि इसे सड़क पार करने की कुछ ज्यादा ही जल्दी मची थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं