विज्ञापन
This Article is From Nov 13, 2015

भाईदूज के दिन महिलाओं को डीटीसी की बसों में मुफ्त यात्रा की सौगात

भाईदूज के दिन महिलाओं को डीटीसी की बसों में मुफ्त यात्रा की सौगात
नई दिल्ली: आज भाई-बहन के रिश्ते से जुड़ा त्योहार भाईदूज है। इस मौके पर राजधानी दिल्ली में महिला यात्रियों के लिए राज्य सरकार ने मुफ्त यात्रा की तैयारी की है। यानी आज के दिन डीटीसी और संतरी रंग की क्लस्टर बसों में महिलाओं के यात्रा करने पर कोई भुगतान नहीं करना होगा।

महिलाओं को यह सहूलियत सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मिलेगी हालांकि ये सुविधा राज्य के बाहर जाने वाली डीटीसी बसों पर लागू नहीं होगी।

इसके अलावा 14 नवंबर से लगने वाले ट्रेड फेयर को देखते हुए भी डीटीसी ने खास तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस दौरान डीटीसी की ओर से न केवल बसों के फेरे बढ़ाने की योजना है बल्कि प्रगति मैदान रूट पर जाने वाली बसों की संख्या को बढ़ाने की भी तैयारी की जा रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भाई दूज, दिल्ली परिवहन निगम, डीटीसी, मुफ्त यात्रा, Bhai Dooj, DTC, Free Ride, Delhi, Arvind Kejriwal