विज्ञापन
This Article is From Oct 09, 2020

लॉटरी की दुकान के बाहर चार लोगों को भीख में मिली लॉटरी, लगा Jackpot और हो गए मालामाल

फ्रेंच लॉटरी संचालक एफडीजे (French lottery operator FDJ) ने मंगलवार को कहा कि जुआरी (Gambler) द्वारा भीख में मिली लॉटरी ने चार बेघर लोगों (Four homeless people) को लखपति बना दिया.

लॉटरी की दुकान के बाहर चार लोगों को भीख में मिली लॉटरी, लगा Jackpot और हो गए मालामाल
लॉटरी की दुकान के बाहर चार लोगों को भीख में मिली लॉटरी, रातोंरात बने लखपति

फ्रेंच लॉटरी संचालक एफडीजे (French lottery operator FDJ) ने मंगलवार को कहा कि जुआरी (Gambler) द्वारा भीख में मिली लॉटरी ने चार बेघर लोगों (Four homeless people) को लखपति बना दिया. उनको 50 हजार यूरो (43 लाख रुपये से ज्यादा) की जैकपॉट लॉटरी लगी.

करीब 30 साल की उम्र के चार लोग ब्रेस्ट (Brest) के वेस्टर्न पोर्ट सिटी की एक लॉटरी शॉप के बाहर भीख मांगते थे. एक शख्स ने एक यूरो की टिकट ली थी और उनको भीख में दे दी थी. 

ऑपरेटर ने एक बयान में कहा, "जब चार युवकों ने पांच यूरो की नहीं, बल्कि 50 हजार यूरो की जीत का पता चला तो वो हैरान रह गए.'' FDJ ने कहा कि चारों ने जैकपॉट को बराबर बांटा. 

एक प्रवक्ता ने एएफपी को बताया, "वे गूंगे थे.'' चारों ने कहा कि पैसे के लिए तत्काल कोई योजना नहीं थी, सिवाय शहर छोड़ने के.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com