विज्ञापन
This Article is From Aug 23, 2017

Viral Video: जब Live शो से पहले TV रिपोर्टर पर आ गिरा उड़ता हुआ कॉकरोच

मैरी TV पर लाइव दिखने के लिए तैयार थीं, लेकिन प्रसारण से कुछ ही सेकंड पहले, एक कॉकरोच उड़कर उनके ऊपर आ गिरा, और जैसे ही मैरी ने कॉकरोच को देखा, वह चिल्ला पड़ीं.

Viral Video: जब Live शो से पहले TV रिपोर्टर पर आ गिरा उड़ता हुआ कॉकरोच
लाइव शो के दौरान रिपोर्टर पर गिरा कॉकरोच..
अक्सर इस तरह के वीडियो सामने आते रहते हैं, जिनमें TV रिपोर्टर या एंकरों को कोई न कोई गलती करते देख लिया जाता है, और बस, फिर मज़ाक उड़ने लगता है, और वीडियो वायरल हो जाता है... लेकिन कभी-कभी रिपोर्टर की कोई गलती नहीं होती, और फिर भी वे मज़ाक का पात्र बन जाते हैं... ऐसा ही एक मामला लॉस एंजिलिस की मैरी बेथ मैकडेड का है, जो KTLA NEWS में रिपोर्टर हैं. मैरी TV पर लाइव दिखने के लिए तैयार थीं, लेकिन प्रसारण से कुछ ही सेकंड पहले, एक कॉकरोच उड़कर उनके ऊपर आ गिरा, और जैसे ही मैरी ने कॉकरोच को देखा, वह चिल्ला पड़ीं.

इस बीच एक सहकर्मी भी रिपोर्टर मैरी की मदद करने के लिए पहुंचता है, और वे उसे कई बार कोशिश के बाद अपनी पोशाक से हटाने में कामयाब हो जाती हैं...

यह भी पढ़ें : जब Live TV पर हवा में ही उड़ गया मौसम की रिपोर्ट पढ़ रहा रिपोर्टर...

इस पूरी घटना के वीड़ियो में मैरी शुरुआत में काफी घबराई हुई दिखती हैं, हालांकि बाद में उन्होंने कॉकरोच से छुटकारा तो पा लिया, लेकिन वह खुद भी घटना के बाद हंसी नही रोक पा रही थीं.
 
इस घटना का पूरा वीडियो क्लिप ट्विटर पर उनके सहयोगी मार्कस विल्सन स्मिथ ने पोस्ट किया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com