विज्ञापन
This Article is From Nov 07, 2014

सूरत हवाई अड्डे पर भैंस से विमान टकराने के बाद स्पाइस जेट की उड़ानों पर फिलहाल रोक

सूरत:

सूरत एयरपोर्ट पर गुरुवार को दिल्ली आ रहे स्पाइस जेट का एक विमान एक भैंस से टकरा गया।

उड़ान संख्या एसजी 622 में 140 यात्री सवार थे। राहत की बात यह है कि इस हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई।

बताया जा रहा है कि फ्लाइट टेक ऑफ के लिए रनवे पर थी, उसी समय अचानक पायलट को रनवे पर तीन भैंसे दिखाई दीं। इससे पहले कि पायलट कुछ कर पाता, विमान के साइड इंजन से एक भैंस टकरा गई। इसके बाद पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर विमान को रोक दिया। इसके बाद स्पाइस जेट ने एक विशेष विमान के जरिये यात्रियों को दिल्ली भेजा।

हादसे के बाद स्पाइस जेट अपनी प्रतिक्रिया में कहा, "140 यात्रियों और छह क्रू मेंबर वाली हमारी एक एयरक्राफ्ट नंबर एसजी 622 कल रात (गुरुवार रात) सूरत एयरपोर्ट के रनवे पर भैंस से टकरा गई थी। अंधेरा होने की वजह से भैंस दिखी नहीं। शुक्र है सभी यात्री और क्रू मेंबर सुरक्षित हैं। हालांकि हमारे विमान को काफी नुकसान पहुंचा है। यात्रियों के लिए एक वैकल्पिक विमान की व्यवस्था की गई। सभी यात्री रात 10:55 बजे सूरत से दिल्ली के लिए रवाना हुए।

स्पाइस जेट ने कहा, कुछ हवाई अड्डों पर जानवर समस्या बने हुए हैं। इस हादसे से हमारी रोजमर्रा की उड़ानों पर असर पड़ा है, इसलिए सूरत से स्पाइस जेट की उड़ानों पर फिलहाल रोक लगा दी गई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
खाट ऐसी कि एकसाथ आराम से बैठ सकते हैं 100 लोग, लंबाई-चौड़ाई देख रह जाएंगे दंग, बनाया अनोखा रिकॉर्ड
सूरत हवाई अड्डे पर भैंस से विमान टकराने के बाद स्पाइस जेट की उड़ानों पर फिलहाल रोक
एक पैर पर किया ऐसा जबरदस्त डांस कि देखने वाले रह गए दंग, चेहरे की मुस्कान देख हर कोई हुआ इंप्रेस
Next Article
एक पैर पर किया ऐसा जबरदस्त डांस कि देखने वाले रह गए दंग, चेहरे की मुस्कान देख हर कोई हुआ इंप्रेस
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com