
टीवी पर लाइव थे पिता बच्चे ने बीच में आकर की जमकर मस्ती.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
टीवी पर लाइव थे पिता बच्चे ने बीच में आकर की जमकर मस्ती.
सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
अलजजीरा न्यूज ने ये वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया है.
VIDEO: सुरेश रैना ने 'बिटिया रानी' के लिए गाया गाना, जिसे सुन भज्जी और गंभीर हुए भावुक
We just had a BBC moment on live TV. pic.twitter.com/HJf3Rsguvk
— Al Jazeera English (@AJEnglish) January 8, 2018
जैसे ही उनका बच्चा टीवी के सामने आया तो उन्होंने घबराकर कहा कि 'क्षमा कीजिय! ये मेरा बच्चा है.' वो बार-बार उनके कंधे पर चढ़ रहा था. होस्ट को इस बात की बिलकुल भी परेशानी नहीं हुई. होस्ट सोहेल रहमान ने कहा- ''वो आ सकता है, हमें कोई प्रोब्लम नहीं है डेनियल. हमें अच्छा लगेगा कि युवा भी प्रोग्राम में आएं.''
लाचार महिला की मदद कर हीरो बना पुलिसवाला, लोग बोले- हम LUCKY हैं कि आप हो
जब वो हॉलीवुड में हुए प्रोटेस्ट के बारे में बात कर रहे थे तो उनके बेटा नाराज नजर आया. जिसके बाद उन्होंने कहा- मैं शायद गलत हो सकता हूं, पर मुझे लगता है कि ये जरूर होगा. हैं मेरे छोटे बच्चे? जिसके बाद उन्होंने अपने बेटे से पूछा... जिसका जवाब बच्चे ने हां में दिया.
Thank you #Aljazeera. The door was meant to be locked! But perhaps it's good to have some levity in the midst of tackling some serious issues.
— Daniel Smith-Rowsey (@smithrowsey) January 8, 2018
And thank you - his mother and I find our little cherub adorable as well. https://t.co/FqumtSY6fy
चैनल ने ट्विटर पर अपने प्रोफाइल में ये वीडियो अपलोड किया और बीबीसी जैसा एक्सपीरियंस शेयर किया. रुकावट के बावजूद, फिल्म इतिहासकार ने बताया कि आखिरकार ऐसा हुआ क्यों. बीबीसी में हुए वाक्ये कि तरह, जैसे रॉबर्ट केली दर्वाजे को बंद करना भूल गए थे वैसे ही वो भी दर्वाजे को बंद करना भूल गए थे. उन्होंने TODAY को कहा- ''मैंने देखा कि वो मेरे पास आ रहा है तो मैं मन ही मन छतावा कर रहा था कि मैंने दर्वाजा क्यों बंद नहीं किया.''
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं