विज्ञापन
This Article is From Dec 29, 2016

दिल्ली के कनाट प्लेस में जलता हुआ पान खाकर लोग महसूस कर रहे हैं थ्रिल, देखें वीडियो

दिल्ली के कनाट प्लेस में जलता हुआ पान खाकर लोग महसूस कर रहे हैं थ्रिल, देखें वीडियो
जलता हुआ पान...
नई दिल्ली: पान आपने बहुत खाया होगा, लेकिन जलते पान को अगर कोई आपके मुंह में डाल दे तो... जी हां दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस में आपको जलता पान यानी फायर पान मिलेगा. ओडियन सिनेमा के नजदीक शुक्ला पान भंडार आजकल फायर पान के चलते सुर्खियों में हैं.

दूर-दूर से लोग फायर पान खाकर थ्रिल महसूस करते हैं...दरअसल जलता पान आमतौर पर गुजरात में काफी मशहूर है, लेकिन दिल्ली में इसको लेकर आने वाले वीरेंद्र शुक्ला बताते हैं कि पहले जिसका गला खराब होता था वह लौंग को जलाकर पान खाना पसंद करता था, लेकिन उसमें मुंह जलने का खतरा होता था. इससे बचने के लिए उन्होंने मीठे पान में बर्फ और उसके ऊपर ब्रास यानि सेमी पिपरमेंट रखकर उसे जलाते हैं. ये जलता पान जैसे मुंह में जाता है तो आग बुझ जाती और पान आपको खासा ठंडक देता है. इ

इतना सब कुछ अनुभव करने की कीमत महज 25 रुपए है. तो जलते पान को खाने के लिए आपको गुजरात जाने की जरुरत नहीं है. दिल्ली के दिल में जलते पान की ठंडक से आप रू-ब-रू हो सकते हैं.

VIDEO: देखें जलता हुआ पान खाकर कैसा महसूस कर रहे हैं लोग

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com