विज्ञापन
This Article is From Jun 12, 2012

‘फेरारी की सवारी’ से परेशान 'फेरारी'

मुंबई: आने वाली फिल्म ‘फेरारी की सवारी’ के एक दृश्य ने स्पोर्ट्स कार निर्माता कंपनी फेरारी के शीर्ष अधिकारियों को परेशान कर दिया है। इस दृश्य में फेरारी कार को बैलगाड़ी से खींचते हुए दिखाया गया है।

सूत्रों ने कहा कि इस फिल्म को देखने वाले दर्शक बैलगाड़ी द्वारा फेरारी कार को खींचने के दृश्य पर भले ही हंस रहे हों लेकिन इस कार कंपनी के प्रमुख अधिकारी इससे खुश नहीं हैं।

फेरारी के शीर्ष अधिकारी ने यह फिल्म दिखाने के लिए कहा है लेकिन निर्माता कंपनी ‘विनोद चोपड़ा फिल्म्स’ ने अब तक उन्हें फिल्म नहीं दिखाई है।

निर्माता कंपनी के प्रवक्ता ने कहा, ‘विनोद चोपड़ा फिल्म्स भारत में फेरारी कार्यालय और उनके प्रमुख अधिकारियों के संपर्क में हैं और हमें विस्तृत जानकारी नहीं है। अब तक उन्हें फिल्म दिखाने की कोई व्यवस्था नहीं है।’

शुक्रवार को रिलीज हो रही इस फिल्म में बोमन ईरानी, शरमन जोशी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फेरारी की सवारी, Ferrari Ki Sawari, फेरारी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com