New Delhi:
इतालवी लग्जरी स्पोर्ट्स कार फेरारी ने आधिकारिक तौर पर गुरुवार को भारत में दस्तक दे दी। कंपनी ने कैलिफोर्निया, 458 इटालिया, 599जीटीबी फियोरानो और एफएम जैसे लोकप्रिय मॉडल पेश किए हैं, जिनकी शुरुआती कीमत 2.2 करोड़ रुपये है। फेरारी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एमेदेव फेलिसा ने बताया, कल तक फेरारी 57 देशों में मौजूद थी। अब हम 58वें देश भारत में कदम रख चुके हैं। हम भारत में काफी पहले आना चाहिए था। हमें अगले दो-तीन साल में 100 से अधिक कारें बिकने की उम्मीद है। कंपनी ने श्रेयान्स ग्रुप को भारत में अपना आधिकारिक आयातक नियुक्त किया है। राष्ट्रीय राजधानी में पहली डीलरशिप खुलने के साथ कारों की बुकिंग गुरुवार से शुरू हो गई। दूसरा शोरूम 2011 की दूसरी छमाही में मुंबई में खोलने का प्रस्ताव है। उन्होंने बताया कि भारत में फेरारी के जिन मॉडलों की बिक्री की जाएगी, उनमें फरारी कैलिफोर्निया, 458 इटालिया और 599जीटीबी फियोरानो शामिल हैं। कैलिफोर्निया की कीमत 2.2 करोड़ रुपये, इटालिया की कीमत 2.56 करोड़ रुपये और जीटीबी फियोरानो की कीमत 3.37 करोड़ रुपये रखी गई है। इसके अलावा, कंपनी अपने नवीनतम मॉडल एफएम को भी बिक्री के लिए उपलब्ध कराएगी, जिसे इस साल की शुरुआत में जिनीवा मोटर शो में पेश किया गया था। इस कार की कीमत 3.41 करोड़ रुपये है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
फेरारी, स्पोर्ट्स कार