
15 feet python Bulandshahr: सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ बच्चे और गांववाले 15 फीट लंबे खतरनाक अजगर को हाथों में उठाकर सड़क पर ले जाते हुए नजर आ रहे हैं. ये वीडियो उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले का बताया जा रहा है, जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि 5-6 बच्चे अजगर की बॉडी को बिना किसी डर के हाथों में पकड़े हुए हैं, जबकि एक अनुभवी ग्रामीण व्यक्ति अजगर का मुंह कसकर थामे हुए चलता है. ये नजारा किसी फिल्म का नहीं बल्कि रियल लाइफ का है, जिसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स दंग रह गए हैं.
अजगर को खिलौना समझ बैठे बच्चे? (fearless kids with python)
अजगर को उसकी शिकार करने की ताकत और पूरे शरीर से लपेटकर दबोचने की क्षमता के लिए जाना जाता है, लेकिन बुलंदशहर के इस वीडियो में लोग उसे इस सहजता से पकड़कर चल रहे हैं जैसे वह कोई खिलौना हो. लोगों का साहस देखकर हैरानी तो होती है, लेकिन खतरे का अंदाजा भी झलकता है.
यहां देखें वीडियो
सोशल मीडिया पर मिला मिला-जुला रिएक्शन (viral snake video)
इस वीडियो को लेकर लोग दो खेमों में बंटे नजर आए. एक ओर लोग गांव वालों की हिम्मत और सूझबूझ की तारीफ कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कुछ यूजर्स इसे बेवकूफी और खतरनाक स्टंट बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, इतने भारी और खतरनाक अजगर को बच्चों से पकड़वाना रिस्क है. वहीं एक अन्य ने कहा, गांव के लोग दिल के बहादुर होते हैं, सलाम है.
बारिश के मौसम में बढ़ जाता है खतरा (viral ajgar ka video)
बारिश के मौसम में सांप और अजगर निकलने की घटनाएं आम हो जाती हैं, खासकर ग्रामीण इलाकों में. ऐसे में इस तरह के जानवरों से निपटने के लिए प्रशिक्षित लोगों और वन विभाग की मदद लेना जरूरी होता है, वरना यह जानलेवा भी साबित हो सकता है. हालांकि, बुलंदशहर की यह घटना बहादुरी की मिसाल है, लेकिन यह भी याद रखना चाहिए कि सांपों को छेड़ना या बिना सुरक्षा के पकड़ना बेहद खतरनाक हो सकता है. उम्मीद है कि ये वीडियो लोगों को जागरूक भी करेगा.
ये भी पढ़ें:- दुनिया का सबसे खतरनाक कोबरा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं