विज्ञापन
This Article is From Apr 03, 2018

13 साल ड्राइवर बनकर ढूंढ रहा था अपनी बेटी को, 24 साल बाद आया एक कॉल और...

एक पिता लगातार अपनी खोई हुई बेटी को ढूंढ रहा था. 1994 में लड़की खो गई थी. 24 साल तक पिता बेटी की तलाश में सड़कों पर घूमता रहा. जिसके बाद एक कॉल आया और पिता के चेहरे पर मुस्कान आ गई.

13 साल ड्राइवर बनकर ढूंढ रहा था अपनी बेटी को, 24 साल बाद आया एक कॉल और...
24 साल बाद माता-पिता को मिली खोई बच्ची.
नई दिल्ली: एक पिता लगातार अपनी खोई हुई बेटी को ढूंढ रहा था. 1994 में लड़की खो गई थी. 24 साल तक पिता बेटी की तलाश में सड़कों पर घूमता रहा. जिसके बाद एक कॉल आया और पिता के चेहरे पर मुस्कान आ गई. 24 साल बाद आखिरकार उन्हें बेटी मिल गई.  People's Daily, China की खबर के मुताबिक, वांग मिंगकिंग और उनकी पत्नी चीन के चेंग्दु शहर में रहते हैं. वो अपनी बेटी की तलाश 1994 से कर रहे थे. उस वक्त बेटी की उम्र 3 साल थी. 

हॉकी प्लेयर ने मैच के बीच में पिलाया 8 महीने के बच्चे को दूध, लोग बोले- SuperMom



11 साल का लड़का घुसा लिफ्ट के अंदर, चलते-चलते टूट गया दरवाजा, देखें फिर क्या हुआ

वांग मिंगकिंग और उनकी पत्नी ने बेटी को ढूंढने के लिए हर मुमकिन कोशिश की. वो पुलिस के पास गए, पोस्टर छपवाए, अनाथ आश्रम गए और अस्पताल में ढूंढा. लेकिन कहीं कुछ नहीं हुआ. जिसके बाद वांग मिंगकिंग ने 2015 में टैक्सी ड्राइवर बन गए. उन्होंने हर पैसेंजर को बेटी के बारे में बताया. उन्होंने करीब 17 हजार लोगों तक अपनी बात पहुंचाई. उन्होंने पैसेंजर्स को बेटी की तस्वीर और इंफोर्मेंशन दी. 

घर के अंदर स्वीमिंग पूल में मस्ती कर रहा था मगरमच्छ, लड़की ने देखा तो निकल पड़ी चीखें

CGTN के मुताबिक, आखिरकार उनकी महनत सफल हुई और बेटी कैंग यिंग मिल गई. उनकी बेटी न्यूज रिपोर्ट आने के बाद वांग मिंगकिंग के पास पहुंची. 1 अप्रैल को DNA टेस्ट हुआ. जिसमें पाया गया कि उनकी बेटी यही हैं. अब उनका परिवार फिर साथ दिखने के लिए काफी एक्साइटिड है. उनकी बेटी जल्द ही घर लौटने वाली हैं. 

लड़के ने पुलिस के सामने की अंग्रेजी में बात तो तीन दिन तक बेरहमी से पीटा, जानें फिर क्या हुआ

देखें वीडियो- 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com