विज्ञापन
This Article is From Apr 27, 2022

पोती के पैदा होने पर इतना खुश हुआ किसान, कि बच्ची को घर लाने के लिए मंगवाया हेलीकॉप्टर

पोती के जन्म से बेहद खुश हुए पुणे (Pune) जिले के एक किसान ने मंगलवार को उसे घर लाने के लिए किराए पर एक हेलीकॉप्टर (helicopter) मंगवाया.

पोती के पैदा होने पर इतना खुश हुआ किसान, कि बच्ची को घर लाने के लिए मंगवाया हेलीकॉप्टर
पोती के पैदा होने पर इतना खुश हुआ किसान, कि बच्ची को घर लाने के लिए मंगवाया हेलीकॉप्टर

पोती के जन्म से बेहद खुश हुए पुणे (Pune) जिले के एक किसान ने मंगलवार को उसे घर लाने के लिए किराए पर एक हेलीकॉप्टर (helicopter) मंगवाया.

पुणे के बाहरी इलाके बालेवाड़ी इलाके के निवासी अजीत पांडुरंग बलवाडकर ने संवाददाताओं से कहा, कि वह परिवार की सबसे नई सदस्य कृषिका का भव्य स्वागत करना चाहते हैं.

उन्होंने कहा, इसलिए जब पास के शेवाल वाडी में नाना के घर से बच्चे और उसकी मां को घर लाने का समय आया, तो उन्होंने एक हेलिकॉप्टर बुक किया.

सिटी सेंटर: हनुमान मंदिर के सेवादार यूसुफ पेश कर रहे भाईचारे की मिसाल

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: