
पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के पूर्व खिलाड़ी शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. उनके ऊट-पटांग स्टेंटमेंट्स के लिए भी भारत में उनको काफी ट्रोल किया जाता है. वो ट्विटर के जरिए फैन्स से बात करते रहते हैं. इस बार एक फैन ने शाहिद अफरीदी की उम्र और मोबाइल नंबर की जानकारी मांगी, जिस पर पूर्व क्रिकेटर ने मजेदार जवाब दिया.
हाल ही में, उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने समर्थकों के साथ बातचीत करने का फैसला किया. उन्होंने एक प्रश्न और उत्तर सत्र का आयोजन किया. उनको काफी सवालों का सामना भी करना पड़ा. ट्विटर यूजर्स ने उनसे पेचीदा सवाल भी पूंछे. एक फैन ने उनसे सवाल पूछा, 'आपकी उम्र कितनी है.' इस सवाल पर शाहिद अफ्रीदी ने मजेदार जवाब दिया. उन्होंने लिखा, '"उम्र सिर्फ एक नंबर है मेरे दोस्त.'
Age is just a number my friend
— Shahid Afridi (@SAfridiOfficial) July 29, 2020
समर्थक ने अफरीदी का फोन नंबर मांगा और उन्होंने खिलाड़ी से मिलने की इच्छा भी जताई. उन्होंने लिखा, 'लाला आपका फोन नंबर, साथ ही मैं आपसे जिंदगी में एक बार मिलना चाहता हूं.' इस पर भी शाहिद अफरीदी ने गजब का जवाब दिया. उन्होंने लिखा, '12345678910'
12345678910
— Shahid Afridi (@SAfridiOfficial) July 29, 2020
बता दें, शाहिद अफरीदी 2018 में संन्यास ले चुके हैं. उन्होंने 27 टेस्ट, 398 वनडे और 99 टी-20 मुकाबले खेले हैं. वनडे में उन्होंने 8064 रन और 395 विकेट लिए हैं. संन्यास लेने के बाद अब वो लीग क्रिकेट खेलते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं