विज्ञापन
This Article is From Jan 21, 2015

अच्छे अंक लाने में मददगार हो सकता है फेसबुक

अच्छे अंक लाने में मददगार हो सकता है फेसबुक
न्यूयार्क:

फेसबुक पर दोस्त बनाना और सामाजिक दायरा बढ़ाना विद्यार्थियों को पढ़ाई में अच्छे अंक लाने में मददगार हो सकता है। यह खुलासा 1,600 कॉलेज छात्रों पर उनके फेसबुक व्यवहार के अध्ययन पर किए गए शोध में हुआ है। आयोवा स्टेट युनिवर्सिटी के शिक्षा विभाग में प्रोफेसर रेनॉल जुंको के मुताबिक, यदि छात्र अपने सामाजिक दायरे के प्रति प्रतिबद्धता दिखाते हैं, तो वे शैक्षिक संस्थान के प्रति भी प्रतिबद्ध हो सकते हैं और शिक्षा के क्षेत्र में सफलता के लिए यह एक जरूरी कारक है।

शोध में छात्रों द्वारा अन्य कार्यों के साथ सोशल नेटवर्किंग वेबसाइटों और फेसबुक पर बिताए जाने वाले समय पर गौर किया। शोध में पाया गया कि फेसबुक पर किए जाने वाले कुछ काम जैसे लिंक शेयर करना और दोस्तों की गतिविधियों पर ध्यान देना पढ़ाई में अच्छे नंबर लाने में मददगार है।   

जुंको का हालांकि कहना है कि जल्दबाजी में किसी नतीजे पर पहुंचना बुद्धिमानी नहीं होगी। उन्होंने कहा, 'ऐसा नहीं है कि फेसबुक पर वक्त गुजारने से ही अच्छे अंक आ जाएंगे, बल्कि यह उन गतिविधियों पर निर्भर करता है, जिसके लिए छात्र फेसबुक पर समय व्यतीत करते हैं।'

यह अध्ययन जर्नल ऑफ एप्लाइड डेवलपमेंट साइकोलॉजी में प्रकाशित हुआ है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फेसबुक, फेसबुक और विद्यार्थी, फेसबुक और अंक, Facebook, Fb And Children, FB And Marks