
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
फेसबुक ने उन 'लाइक्स' को हटाने की कवायद शुरू कर दी है, जिन्हें लोगों ने उस वेब पेज में रुचि न रखने के बावजूद क्लिक कर दिया है।
फेसबुक ने अपने यूजरों को किसी पेज को पसंद करने के लिए 'लाइक' का आइकॉन दिया हुआ है। किसी पेज को मिलने वाले 'लाइक्स' की बड़ी संख्या उस पेज को 'फैन काउंट' स्टेटस दे सकता है। इनमें अधिकतर वे पेज शामिल हैं, जो किसी ब्रांड के प्रति समर्पित हैं।
फेसबुक ने कहा, कोई झूठा लाइक किसी का भी फायदा नहीं करता। फेसबुक का यह सुधार पेजों पर ज्यादा रुचिकर सामग्री डालने के लिए पेज निर्माता को प्रेरित करेगा। इससे ब्रांडों को अपने प्रशंसकों का एक सच्चा जुड़ाव देखने को मिलेगा। फेसबुक के अनुसार 'संदिग्ध लाइक्स' से निपटने के लिए किसी पेज के प्रशंसकों की संख्या का लगभग एक प्रतिशत कम किया जा सकता है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं