विज्ञापन
This Article is From Feb 22, 2011

मिस्र : दंपति ने बेटी का नाम फेसबुकरखा

बोस्टन: मिस्र समेत अरब जगत में चल रहे भारी विरोध प्रदर्शनों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट का सम्मान करने के लिए काहिरा के एक दंपति ने अपनी नवजात बच्ची का नाम फेसबुकरखा है। एबीसी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक मिस्र के जमाल इब्राहिम (20) ने अपनी नवजात बेटी का नाम फेसबुक रखा है। इब्राहिम मिस्र के लंबे समय से राष्ट्रपति रहे हुस्नी मुबारक को सत्ता से हटाने में युवाओं को मिली शानदार सफलता के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रदर्शित करना चाहते थे इसीलिए उन्होंने अपनी पहली बेटी का नाम फेसबुक रख दिया। इब्राहिम ने मिस्र के अल-अहराम समाचार पत्र को बताया कि उनके मित्र और परिवारिक सदस्यों ने क्रांति का लगातार समर्थन किया जिसकी शुरुआत फेसबुक से हुई थी। इसकी रिपोर्ट में कहा गया है, इब्राहिमया इलाके में लड़की के परिवार वाले,मित्र और पड़ोसी नवजात बच्ची के सामने इकट्ठा हुए और क्रांति का समर्थन किया जिसकी शुरुआत फेसबुक से हुई थी।उसने कहा,फेसबुकको युवाओं से भारी संख्या में उपहार मिले जो उसके पैदा होने और उसके नए नाम से बहुत खुश थे। इस एक नाम (फेसबुक) ने पूरे विश्व को आश्चर्यचकित कर दिया है।एबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक मिस्र में 25 जनवरी को विरोध प्रदर्शन के शुरू होने के दो सप्ताह बाद फेसबुक के 50 लाख यूजर और 32 हजार फेसबुक समूह बनाए गए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
काहिरा, फेसबुक, बच्ची, दंपति