विदेशी ने कल हो न हो के गाने पर किया बिंदास डांस.
                                                                                                                        
                                        
                                        
                                        England, London: एक विदेशी का डांस सोशल मीडिया पर काफी धमाल मचा रहा है. फिल्म कल हो न हो (Kal Ho Na Ho) के गाने 'माही वे'  (Mahi Ve) पर डांस किया.  पूरी दुनिया में बॉलीवुड सॉन्ग्स काफी पसंद किए जाते हैं. करन जौहर और सूरज बरजातिया की फिल्मों में कई ऐसे वेडिंग सॉन्ग्स हैं जो हर शादी में बजते हैं. विदेशों में भी काफी पसंद किया जाता है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. 
ऑफिस में कर्मचारियों ने टॉयलेट पॉट के अंदर रखकर खाया खाना, देखें विचित्र VIDEO
एक विदेशी बिंदास होकर बिलुकल प्रीति जिंटा के अंदाज में माही वे पर डांस कर रहा है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी धमाल मचा रहा है. इंग्लैंड के लंदन में एक यूजर ने ये वीडियो बनाकर डाला है. वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले वो गाने देखता है जिसके बाद अचानक डांस करने लगता है. उसके पास ही बैठा दोस्त वीडियो रिकॉर्ड करता है. वो बिलकुल शाहरुख खान, सैफ अली खान और प्रीति जिंटा जैसे डांस कर रहा है.
63 साल के इस बुजुर्ग की हैं 5 गर्लफ्रेंड, उनको खुश करने के लिए करता था ऐसा काम
देखें VIDEO:
 
                                                                        
                                    
                                ऑफिस में कर्मचारियों ने टॉयलेट पॉट के अंदर रखकर खाया खाना, देखें विचित्र VIDEO
एक विदेशी बिंदास होकर बिलुकल प्रीति जिंटा के अंदाज में माही वे पर डांस कर रहा है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी धमाल मचा रहा है. इंग्लैंड के लंदन में एक यूजर ने ये वीडियो बनाकर डाला है. वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले वो गाने देखता है जिसके बाद अचानक डांस करने लगता है. उसके पास ही बैठा दोस्त वीडियो रिकॉर्ड करता है. वो बिलकुल शाहरुख खान, सैफ अली खान और प्रीति जिंटा जैसे डांस कर रहा है.
63 साल के इस बुजुर्ग की हैं 5 गर्लफ्रेंड, उनको खुश करने के लिए करता था ऐसा काम
देखें VIDEO:
Her: “I love Bollywood”
— . (@5H4H4N) July 26, 2018
Me: pic.twitter.com/wh3Dk0Pxu4
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं