एक हाथी (elephants) को स्वतंत्र रूप से घूमते हुए देखना वन्यजीव प्रेमियों के लिए एक रोमांचक अनुभव हो सकता है. ऐसे में अगर हाथी किसी बिल्डिंग के अंदर घूमता नज़र आ जाए तो ये किसी के लिए भी हैरान करने वाली बात हो सकती है. भारतीय वन सेवा के अधिकारी सुसांत नंदा (Indian Forest Service officer Susanta Nanda), जो अक्सर वन्यजीवों के दिलचस्प वीडियो और तस्वीरें शेयर करते हैं, उन्होंने पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी छावनी (West Bengal's Jalpaiguri Cantonment) में घूम रहे हाथी की तस्वीर शेयर की है. तस्वीरों में से एक में एक इमारत के अंदर एक हॉल का राउंड लेते हुए दो हाथी दिखाई दे रहे हैं. दूसरी तस्वीर में हाथी एक दरवाजे की तरफ झुका हुआ नजर आ रहा है.
नंदा ने तस्वीरों को कैप्शन दिया, "कमरे में हाथी ... जलपाईगुड़ी छावनी से." कमेंट सेक्शन में बिल्डिंग में घूमते हाथियों को देख लोगों ने मजेदार कमेंट्स किए हैं. लोग हाथियों को ऐसे कमरे में घूमते देखकर काफी हैरान भी हैं. कुछ यूजर्स ने मानव-पशु संघर्ष का मुद्दा भी उठाया.
एक यूजर ने लिखा, "यह जांचने के लिए एक औचक निरीक्षण था कि क्या अस्पताल में सब कुछ ठीक है, जो मैं समझता हूं!" दूसरे यूजर ने लिखा, "जब हम उनके स्थान पर आक्रमण करते हैं तो इसका उल्टा होता है."
देखें Photos:
Elephants in the room…
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) September 4, 2022
From Jalpaiguri Cantonment. pic.twitter.com/ipbFR8bthG
तीसरे यूजर ने कमेंट किया, "मुझे लगता है कि ऐसा तब होता है जब आप उनके आवास पर कब्जा कर लेते हैं और उस पर संरचनाएं बनाते हैं. यह उनकी जमीन है और इसे वापस चाहते हैं."
हाथियों के दुर्घटनाग्रस्त इमारतों के वीडियो और तस्वीरें अक्सर इंटरनेट पर छा जाते हैं. पिछले साल जून में थाईलैंड के एक किचन में एक हाथी खाने के लिए हाथ-पांव मारते पाया गया था. जानवर का "रसोई में प्रवेश करने" का वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हुआ था.
कोल्हापुर के प्रशासन की अनूठी पहल, कन्वेयर बेल्ट से गणपति का विसर्जन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं