![महावत को आखिरी गुडबॉय करने अस्पताल पहुंचा हाथी, रुला देगा वीडियो महावत को आखिरी गुडबॉय करने अस्पताल पहुंचा हाथी, रुला देगा वीडियो](https://c.ndtvimg.com/2025-02/981jbr1g_viral-video_625x300_09_February_25.jpg?im=FitAndFill,algorithm=dnn,width=773,height=435)
Viral Video: जानवरों और इंसानों के बीच प्यार और वफादारी की कहानियां अक्सर हमें चौंका देती हैं, लेकिन हाल ही में सामने आया एक वीडियो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है. इस वीडियो में एक हाथी अपने बीमार महावत (देखभालकर्ता) (caretaker) से अस्पताल में मिलने पहुंचा, जिसे देखकर करोड़ों लोग इमोशनल हो गए. यूं तो अपने महावत के साथ हाथी का खास रिश्ता होता है. शायद यही वजह है कि, देखभाल करने वाले महावत का साथ हाथी आखिरी समय तक निभाते हैं, जिसका उदाहरण पेश कर रहा है यह आंखों में आंसू ला देने वाला वायरल वीडियो. देखा जा सकता है कि, अस्पताल में भर्ती अपने बूढ़े महावत को देखने के लिए एक हाथी अस्पताल पहुंचा, इस दौरान वहां मौजूद लोगों की आंखें भी नम हो गईं.
हाथी की अनमोल विदाई
वीडियो में देखा जा सकता है कि अस्पताल के दरवाजे पर एक विशाल हाथी खड़ा है. जैसे ही उसे अंदर लाया जाता है, वह बेहद सावधानी से अपने प्रिय महावत के पास पहुंचता है, जो बीमार और बिस्तर पर लेटे हुए हैं. कमरे की कम ऊंचाई को ध्यान में रखते हुए हाथी धीरे से नीचे बैठ जाता है और अपनी सूंड बढ़ाकर उस बुजुर्ग व्यक्ति को छूता है. यह दृश्य किसी को भी भावुक कर देने के लिए काफी है. एक महिला, जो संभवतः उस व्यक्ति की रिश्तेदार या नर्स हो सकती है, प्यार से उसके हाथ को उठाकर हाथी के सूंड पर रखती है. यह पल बेहद मार्मिक और दिल को छू लेने वाला है. ऐसा लग रहा था जैसे हाथी अपने प्रिय दोस्त को जगाने और उससे अंतिम बार संवाद करने की कोशिश कर रहा हो.
यहां देखें वीडियो
Elephant brought to hospital to say goodbye to his terminally ill caretaker. 🥲😞 pic.twitter.com/TKSNS6vy88
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) February 6, 2025
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ भावुक वीडियो
यह दिल छू लेने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. इसे X (पूर्व में ट्विटर) पर अब तक 60 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो के कैप्शन में लिखा था, "हाथी को अस्पताल लाया गया ताकि वह अपने अंतिम समय में अपने महावत से मिल सके." इस वीडियो को देखकर हजारों लोगों ने अपनी भावनाएं व्यक्त कीं. एक यूजर ने लिखा, "यह प्यार का सबसे पवित्र रूप है. जानवर कभी भी उन लोगों को नहीं भूलते जिन्होंने उनकी देखभाल की." वहीं, एक अन्य यूजर ने हाथियों की संवेदनशीलता पर टिप्पणी करते हुए लिखा, "हाथियों का दिल सबसे बड़ा होता है, आकार में भी और भावनाओं में भी. यह दुखद और सुंदर दोनों है."
हाथियों की भावनात्मक गहराई
इस वीडियो ने एक बार फिर साबित कर दिया कि हाथी केवल विशालकाय जीव ही नहीं, बल्कि भावनात्मक रूप से भी बेहद संवेदनशील होते हैं. वे न केवल अपने प्रियजनों को याद रखते हैं, बल्कि उनके प्रति गहरी सहानुभूति भी दिखाते हैं. कई यूजर्स ने इस वीडियो को देखकर हाथियों से जुड़ी अन्य कहानियां भी साझा कीं. एक ने लिखा, "मुझे वह घटना याद आ गई जब एक हाथी अपने ट्रेनर की मौत के बाद कई दिनों तक शोक मना रहा था. वे कभी नहीं भूलते." दूसरे ने कहा, "यह वीडियो इस बात का सबूत है कि प्यार की कोई सीमा नहीं होती. यह सबसे सुंदर और दिल को छू लेने वाला दृश्य है."
ये भी पढ़ें:-इस गांव में हर घर के बाहर खड़ा है प्राइवेट जेट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं