
जंगल में झूला झूलते हुए हाथी का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि हाथी जंगल में झूला झूलने की कोशिश करता है लेकिन वह उसमें फंस जाता है और निकलने की कोशिश करने के बावजूद उसके पैर उसमें फंसे रहते हैं. आपको बता दें कि इस वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर सुशांता नंदा ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि हाथी के पैर लड़की में फंसे हुए हैं और वह कोशिश करता हुआ नजर आ रहा है कि किसी भी तरह से उसका पैर निकल जाए.
आपको बता दें कि सुशांता ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, झूला झूलने के लिए शरीर काफी भारी है. आपको बता दें कि सुशांता आए दिन जानवरों से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. और लोग इस वीडियो को काफी पसंद भी करते हैं.
Too heavy for the swing???????? pic.twitter.com/dk9u1cKi06
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) July 10, 2020
सुशांता के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो को अब तक 32 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है वहीं इस वीडियो पर 200 से अधिक रिट्वीट आ चुके हैं. सिर्फ इतना नहीं इस वीडियो पर कई दिलचस्प कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, हाथी को झूला झूलते हुए देखना बेहद मजेदार होता है. वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा बेहद प्यारा वीडियो है.
Oh my good..This tiny tot is crazy
— Barkha Gupta (@bgapkis) July 10, 2020
Finally did he come out of it
— Govindarajan (@GovindaVijayan) July 10, 2020
So funny😄
— Deepak Sinha (@DEEPAKCVC) July 10, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं