विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Feb 11, 2023

सुनसान जंगल में पेड़ से रबड़ निकाल रहा था शख्स, पीछे पड़ गया हाथी, काफी दूर तक दौड़ाया और फिर जो हुआ...

एक पेड़ से लेटेक्स निकालते समय, बागान कार्यकर्ता बैकग्राउंड में दिख रहे जंगली हाथियों को भगाने की कोशिश करते हैं. लेकिन तभी हाथी गुस्सा जाता है.

Read Time: 2 mins
सुनसान जंगल में पेड़ से रबड़ निकाल रहा था शख्स, पीछे पड़ गया हाथी, काफी दूर तक दौड़ाया और फिर जो हुआ...
सुनसान जंगल में पेड़ से रबड़ निकाल रहा था शख्स, पीछे पड़ गया हाथी

एक रबर टेपर (rubber tapper) का दिन सुबह जल्दी शुरू होता है जब वह पेड़ों से लेटेक्स निकालने के लिए रबर के बागान में जाता है. ठंड के मौसम और वृक्षारोपण में जानवरों का मुकाबला करते हुए, रबड़ निकालने वाले अपना काम करते हैं.

बिजनेस टाइकून हर्ष गोयनका (Business tycoon Harsh Goenka) ने "रबड़ टेपर के जीवन में एक दिन" की एक झलक शेयर की. एक पेड़ से लेटेक्स निकालते समय, बागान कार्यकर्ता बैकग्राउंड में दिख रहे जंगली हाथियों को भगाने की कोशिश करते हैं. लेकिन तभी हाथी गुस्सा जाता है.

वीडियो में शख्स को हाथी (elephant) पर हाथ हिलाते और मलयालम में चिल्लाते हुए देखा जा सकता है. हाथी तब उस पर हमला करता है, जब वह दूर भागता है और हमले से बचने की कोशिश करता है.

क्लिप के कैप्शन में लिखा है, "रबड़ टेपर के जीवन में एक दिन #Kerala #HarrisonsMalayalam #RPG." सोमवार को शेयर किए जाने के बाद से, इस क्लिप को ट्विटर पर 24 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है.

देखें Video:

व्यापक रूप से शेयर की गई क्लिप पर, एक यूजर ने लिखा, "वीडियो में दिख रहे शख्स के लिए क्या दिन रहा होगा." दूसरे ने लिखा, “जब तक यह आदमी अपना काम कर रहा था तब तक हाथी शांत लग रहे थे. उसने हाथी को इशारा किया या चिल्लाया, और हाथी ने इसे खतरे के रूप में लिया. फिर भी, सुरक्षित दूरी बनाए रखना अच्छा है, आखिरकार ये हाथी जंगली हैं,” 

आरपीजी एंटरप्राइजेज के अध्यक्ष गोयनका ने हैशटैग के माध्यम से संकेत दिया कि क्लिप हैरिसन मलयालम से थी. हैरिसन मलयालम आरपीजी समूह का सदस्य है, जिसके दक्षिण भारत में हेक्टेयर चाय और रबड़ के बागान हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
चलती ट्रेन के सामने वीडियो बनाने में मशगूल थी इंफ्लूएंसर, जान बचाने के लिए ड्राइवर ने किया कुछ ऐसा वायरल हो गया VIDEO
सुनसान जंगल में पेड़ से रबड़ निकाल रहा था शख्स, पीछे पड़ गया हाथी, काफी दूर तक दौड़ाया और फिर जो हुआ...
पहले पेट पूजा, फिर काम दूजा: कटहल तोड़ने के लिए घर की छत पर चढ़ गया हाथी, निंजा टेक्निक देख दंग रह गए लोग
Next Article
पहले पेट पूजा, फिर काम दूजा: कटहल तोड़ने के लिए घर की छत पर चढ़ गया हाथी, निंजा टेक्निक देख दंग रह गए लोग
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;