
हाथी और उनकी हरकतें देखने में जितनी प्यारी होती हैं, वो उतने ही खतरनाक भी होते हैं. कई बार तो हाथियों का गुस्सा इंसानों के लिए भारी पड़ जाता है. इसीलिए कभी भी हाथी हो या कोई भी जानवर हो उनके साथ कभी कुछ ऐसा नहीं करना चाहिए जिससे उन्हें गुस्सा आए. क्योंकि उनका गुस्सा आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है. सोशल मीडिया पर हाथियों का एक ऐसा ही वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें लोगों को हाथियों के गुस्से का शिकार होना पड़ गया.
देखें Video:
#हाथियों से पंगा????????????
— Rupin Sharma IPS (@rupin1992) July 26, 2021
Yesterday evening in #Golaghat #Assam.
One trampled in #NH37 near #Marangi_TE.
Kyonki HAATHI se panga liya....@ParveenKaswan@susantananda3 @SudhaRamenIFS @GolaghatPolice pic.twitter.com/TQmxqmEjM9
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हाथियों के इस वीडियो को आईपीएस अधिकारी रुपिन शर्मा ने शेयर किया है. वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, क्योंकि हाथी से पंगा लिया. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि हाथियों का एक झुंड सड़क पार कर रहा है, लेकिन वहां मौजूद भीड़ उन्हें छेड़ रही है, इतने में हाथी भड़क जाते हैं और भीड़ पर अटैक कर देते हैं. पीछे आते हाथी को देखकर लोग भी भागने लगते हैं.
A human lost his life. I wonder whom to blame. pic.twitter.com/KQVGzRq0Ca
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) July 26, 2021
इस भागादौड़ी के दौरान एक शख्स गिर जाता है और हाथी उसे कुचलते हुए वहां से चला जाता है. इस वीडियो को आईएफएस अधिकारी परवीन कासवान ने भी शेयर किया है, जहां उन्होंने बताया कि इसमें एक शख्स की जान भी चली गई. इस वीडियो को अबतक 1 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट्स कर सवाल कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि आखिर इसमें किसकी गलती है ?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं