विज्ञापन

बुजुर्ग पति-पत्नी ने पंजाबी सॉन्ग काला शाह काला पर किया इतना प्यारा डांस, झूम उठे सारे मेहमान, Video से नहीं हटेंगी नज़रें

एक शादी समारोह में लोकप्रिय पंजाबी गीत काला शाह काला पर नाचते हुए एक बुजुर्ग कपल का मनमोहक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

बुजुर्ग पति-पत्नी ने पंजाबी सॉन्ग काला शाह काला पर किया इतना प्यारा डांस, झूम उठे सारे मेहमान, Video से नहीं हटेंगी नज़रें
बुजुर्ग पति-पत्नी ने पंजाबी सॉन्ग काला शाह काला पर किया इतना प्यारा डांस

Elderly Couple Dance Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों बुजुर्गों के बहुत प्यारे डांस वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं. अब एक शादी समारोह में लोकप्रिय पंजाबी गीत काला शाह काला पर नाचते हुए एक बुजुर्ग कपल का मनमोहक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. दिल्ली स्थित डीजे सुखबीर सिंह भाटिया ने छोटी क्लिप पोस्ट की जो अब तक 1 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है.

क्लिप पर टेक्स्ट में लिखा है, "आज इंटरनेट पर सबसे अच्छी चीज," जिसमें कपल को डांस फ्लोर पर थिरकते हुए दिखाया गया है, और शादी में आए मेहमानों द्वारा उनको चियर किया जा रहा है. साड़ी पहने सुंदर महिला और ट्रेडिशनल आउटफिट पहने उनके पति ने एक साथ डांस करके लोगों का दिल जीत लिया.

देखें Video:

सुखबीर ने अपने पोस्ट के कैप्शन में कहा, “कपल गोल्स यार.” सोशल मीडिया यूजर सुखबीर की तरह इस कपल की तारीफ करने से खुद को नहीं रोक सके. एक यूजर ने कहा, “हमेशा जवान दिलों वाली बूढ़ी आत्माएं.” बहुत से लोगों ने कमेंट सेक्शन को दिल के इमोटिकॉन से भर दिया है. हम इस वीडियो को लूप पर देख रहे हैं. क्या आपको भी ये वीडियो पसंद आया?

ये Video भी देखें:


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: