ज़िंदगी में आगे बढ़ना चाहते हैं तो अपने सभी सपनों को पूरा करिए. इसके लिए हमें ख़ुद मेहनत करनी पड़ती है. देश में ट्रैवल करने वाले कई लोग मौजूद हैं, कई लोग ऐसे भी हैं, जो आर्थिक स्थिति के कारण कहीं नहीं जा पाते हैं. उनके सपने हमेशा अधूरे ही रह जाते हैं. आज हम आपको एक ऐसी दंपति से मिलाने जा रहे हैं, जो अपने सपने को पूरा करने के लिए लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं. ये कॉफी शॉप चलाते हैं. इससे जो आमदनी होती है, वो विदेश घूमने में ख़र्च करते हैं. अभी तक ये दोनों 25 देश घूम चुके हैं, अब 26वां देश भी घूमना चाहते हैं. आइए इनकी कहानी को अच्छे से जानते हैं.
Kerala: Elderly couple, who runs a coffee shop in Kochi, is set for their 26th foreign trip
— ANI (@ANI) October 1, 2021
"We started travelling in 2007. So far, we've visited 25 countries. Russia will be 26th. Switzerland is my favourite country that we visited in 2019," says Mohana pic.twitter.com/rkjvWWY4Cr
केरल के रहने वाले 71 वर्षीय केआर विजयन और 69 साल की उनकी पत्नी कोच्चि में श्री बालाजी कॉफी हाउस नाम से एक शॉप चलाते हैं. ये शॉप 27 साल पहले शुरु किया था. कॉफी शॉप पर जब बिक्री ज़्यादा होने लगी तो इन्होंने घूमने का सपना पूरा किया. अब अपने कमाए पैसों से ये दोनों विदेश घूमते हैं. अब तक 25 देश घूम चुके हैं. इसके बाद वो रूस जाना चाहते हैं.
ये वीडियो देखें- मिड डे मिल का बदला रूप है प्रधानमंत्री पोषण योजना; देखिए थाली में क्या है नया?
Kerala: Elderly couple, who runs a coffee shop in Kochi, is set for their 26th foreign trip
— ANI (@ANI) October 1, 2021
"We started travelling in 2007. So far, we've visited 25 countries. Russia will be 26th. Switzerland is my favourite country that we visited in 2019," says Mohana pic.twitter.com/rkjvWWY4Cr
समाचार एजेंसी एएनआई को दिए जानकारी में दंपति ने बताया कि अब तक वह 25 देशों की सैर कर चुके हैं. अपनी 26वीं यात्रा पर वह 21 अक्टूबर से रूस जा रहे हैं. दंपति रूस की अपनी यात्रा पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिलने की इच्छा रखते हैं. वहीं इस बार दंपति के साथ उनके पोता और पोती भी यात्रा कर रहे हैं. दंपति का कहना है कि उनकी आखिरी विदेश यात्रा 2019 में हुई थी, जिसके बाद कोरोना वायरस के कारण रोकना पड़ा था.
इनदोनों ने साल 2007 से विदेश यात्रा की शुरुआत की थी. अपनी पहली यात्रा के लिए इन्होंने इज़रायल को चुना. अब तक वे संयुक्त राज्य अमेरिका, ब्राजील, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इज़राइल, जर्मनी, आदि देशों की यात्रा कर चुके हैं. इनकी कहानी हमें प्रेरणा देती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं