विज्ञापन
This Article is From Jun 15, 2012

बाथरूम में तीन दिन तक फंसा रहा बुजुर्ग दंपति

बाथरूम में तीन दिन तक फंसा रहा बुजुर्ग दंपति
कोट्टायम: कोट्टायम में एक बुजुर्ग जोड़ा तीन दिनों तक अपने बाथरूम में फंसा रहा। उनके परिजनों के मुताबिक, लॉक सिस्टम में गड़बड़ी पैदा होने के कारण 74 वर्षीय जोसेफ और उनकी 72 वर्षीया पत्नी एलिम्मा शनिवार से सोमवार तक बाथरूम के भीतर मानो कैद से हो गए।

जोसेफ का स्वास्थ्य ठीक नहीं था और जब उनकी पत्नी को लगा कि उनको उबकाई आ रही है, तो वह उनकी मदद करने के लिए वहां गईं। जब उन दोनों को पता चला कि वे फंस चुके हैं, तो युगल ने जो कुछ भी मिला उससे दरवाजा तोड़ने की कोशिश की, लेकिन उनकी कोई भी कोशिश कामयाब नहीं रही।

सहायता के लिए उन्होंने पुकार भी लगाई, लेकिन उनकी आवाज पड़ोसियों तक नहीं पहुंच सकी। बाद में पड़ोसियों को मंगलवार की सुबह उनके बारे में पता चला, तो वहां से दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां अब दोनों की हालत स्थिर बनी हुई है। इस युगल के दो बेटे हैं। एक बेटा विदेश में काम करता है और एक हैदराबाद में रहता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Elderly Couple Locked In Bathroom, बाथरूम में फंसा बुजुर्ग दंपति, बाथरूम में कैद दंपति