
सोशल मीडिया (Social Media) पर एक बुजुर्ग कपल (Elderly Couple) का दिल छू लेने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसको देखकर आपके चेहरे पर भी मुस्कान आ जाएगी. कपल्स समुद्र किनारे खूब एन्जॉय करते हैं. लेकिन इस बुजुर्ग कपल ने समुद्र किनारे अलग अंदाज में एन्जॉय किया. बुजुर्ग कपल समुद्र में नहाने नहीं जा सकता था, ऐसे में पति ने पत्नी को कुर्सी पर बैठाया और मग से उन पर पानी डाला. इस खूबसूरत वीडियो को आईपीएस ऑफिसर दीपांशु काबरा (IPS Officer Dipanshu Kabra) ने शेयर किया है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स समुद्र किनारे एक कुर्सी लगाता है और पत्नी को बैठा देता है. फिर वो मग से उन पर पानी डालता है और नहलाता है. वहीं आस-पास युवा लोग भी एन्जॉय कर रहे हैं.
आईपीएस ऑफिसर ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'रियल मेन हमेशा अपने साथी के लिए सम्मान, समर्थन और देखभाल करते हैं. हमेशा.'
देखें Video:
#RealMen always respect, support & care for their partner.
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) February 28, 2021
Always! pic.twitter.com/IexOUck63h
दीपांशु काबरा ने इस वीडियो को 28 फरवरी की सुबह शेयर किया था, जिसके अब तक 32 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 3 हजार से ज्यादा लाइक्स और 400 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. कमेंट सेक्शन पर लोगों ने बुजुर्ग कपल की खूब तारीफ की है और इस वीडियो को बहुत खूबसूरत बताया है. एक यूजर ने लिखा, 'इस बुजुर्ग कपल ने बता दिया कि प्यार की कोई उम्र नहीं होती. प्यार कभी नहीं मरता.'
somehow we understand respecting our partner in old age...... why not start doing it from day one.
— Bhumika Trivedi (@bhumika_writer) February 28, 2021
this old couple shows us that love has no age and love never dies
— Happy Kukreja (@HappyKukreja3) February 28, 2021
Definition of love is nothing but caring each other..
— Hansraj Sahu (@HansrajSahu13) February 28, 2021
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं