विज्ञापन
This Article is From Oct 07, 2015

'सलमान खान मंगल ग्रह से भी अकेले वापस आ सकते हैं, NASA गया भाड़ में'

'सलमान खान मंगल ग्रह से भी अकेले वापस आ सकते हैं, NASA गया भाड़ में'
The Martian टीम क्या कुछ कहना चाहेगी :)
हॉलीवुड की फिल्म 'द मार्शन' (The Martian) ने रिलीज के बाद से धूम मचाना शुरू कर दिया है। इस फिल्म में मैट डैमन एस्ट्रोनॉट की भूमिका में हैं। वह अपनी टीम के साथ एक मिशन के दौरान मार्स (मंगल ग्रह) पर जाते हैं लेकिन बीच में ही तूफान के चलते मिशन अबॉर्ट करना पड़ता है पर इस आपाधापी में वह मार्स पर अकेले रह जाते हैं। नासा (NASA) की मदद से वह तमाम कोशिशों के बाद किसी तरह धरती पर पहुंचते हैं। यह तो है हॉलीवुड की एक ब्लॉकबस्टर की कहानी...

लेकिन, ऐसे ही किसी प्लॉट पर भारत में फिल्म बनें तो बॉलीवुड उसे क्या शेप देगा? इसी सवाल का मजाकिया जवाब लोकप्रिय यूट्यूब चैनल AIB ने निकाला है। इस फिल्म के देसी वर्जन में होंगे सलमान खान यानी अपने बजरंगी भाईजान और उन्हें मंगल ग्रह से वापस लौटने के लिए किसी नासा की जरूरत नहीं होगी.. वह धरती पर अकेले खुद के दम पर लौट आएंगे। भई.. नन्ही बच्ची मुन्नी को उन्होंने भारत से पाकिस्तान तक कैसे पहुंचाया था...
 

The Martian - starring Bhai

Posted by All India Bakchod on Tuesday, 6 October 2015

फोटोशॉप की मदद से बनाए गए इस पोस्टर को AIB ने  साइंस-फिक्शन फिल्म द मार्शन का भारतीय वर्जन का रूप दिया है। खैर.. बजरंगी भाईजान के इस मार्शन पोस्टर से मैट डैमन को क्या कुछ सीखने में मदद मिलेगी.. ? :) क्योंकि, यह मजाकिया पोस्टर तो यह कहता है कि नासा गया भाड़ में!

इस पोस्टर को फेसबुक पर जब AIB ने पोस्ट किया तो उस पर बेहद मजेदार कॉमेंट्स आए।

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सलमान खान, द मार्शन, Salman Khan, The Martian, बजरंगी भाईजान, Bajrangi Bhaijan, AIB, यूट्यूब, मैट डैमन, Matt Damon
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com