विज्ञापन
This Article is From Oct 14, 2012

बिजली की दरों में बढ़ोतरी को लेकर शीला पर फेंके अंडे!

नई दिल्ली: उत्तर-पूर्वी दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का अनाधिकृत कलोनियों को पास कराने के लिए आयोजित कार्यक्रम में भाषण के दौरान अचानक तेज गति से एक अंडा मुख्यमंत्री को छूता बरावर में खड़े क्षेत्रीय निगम पार्षद के सिर पर लग कर फूट गया।

यही नहीं, कार्यक्रम के दौरान पीछे खडी भीड़ ने काले झंडे दिखाकर शीला दीक्षित का विरोध किया।

शुक्रवार को उत्तर-पूर्वी दिल्ली में एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान भी इंडिया अंगेस्ट करप्शन के कुछ कार्यकर्ताओं के एक समूह ने दीक्षित के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिजली की दरों में बढ़ोतरी, Shiela Dixit, शीला दीक्षित, अंडे, Eggs