
सोशल मीडिया पर अक्सर शादी के मजेदार वीडियोज (Wedding Funny Video) वायरल होते रहते हैं. जिन्हें देखकर कई बार तो हमारी हंसी का ठिकाना ही नहीं रहता. ऐसा ही एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप भी लोटपोट हो जाएंगे. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो एक शादी का है, जिसमें शादी के दौरान मंडप में अग्नि के सामने बैठे दुल्हा-दुल्हन पानी की बोतल लेकर खेलते हुए नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहे है.
देखें Video:
पोस्ट में दी गई जानकारी के मुताबिक, शादी के दौरान पंडित जी थक के थोड़ा आराम करने लगे तो वहां बैठे दूल्हा-दुल्हन भी टाइम पास करने लगे. वीडियो में आप देख सकते हैं. दूल्हा-दुल्हन शादी के मंडप में बैठे हैं और आसपास लोग भी बैठे हैं. दूल्हा-दुल्हन पानी की एक छोटी सी बोतल लेकर खेल रहे हैं. सोशल मीडिया पर ये वीडियो बार-बार देखा जा रहा है.
इस वीडियो पर लोग मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. इस वीडियो को अबतक 68 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘बस यही करना था.' दूसरे यूजर ने लिखा, ‘मैं तो चिड़िया उड़ खेलूंगी.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं