पश्चिम बंगाल (West Bengal) के दुर्गा पूजा (Durga Pooja) को यूनेस्को (Unesco) ने सांस्कृतिक विरासत (Cultural Heritage) की मान्यता प्रदान की है. इस वजह से सोशल मीडिया (Social Media) पर दुर्गा पूजा की तस्वीरें और वीडियोज़ वायरल (Durga Pooja Viral Videos) हो रही हैं. पश्चिम बंगाल के अलावा पूरे देश में इस बात को लेकर ख़ुशी जाहिर की जा रही है. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि यूनेस्को द्वारा सांस्कृतिक पहचान मिलने से पूरे प्रदेश में खुशियों की लहर है.
वीडियो देखें
Look how #Kolkata is celebrating The @UNESCO “Intangible Cultural Heritage of Humanity" honour for our very own #DurgaPuja. This is indeed the cultural capital of #India, a true city of joy. #ThanksUnesco2021 pic.twitter.com/N9jDNS4Sfl
— Tamal Saha (@Tamal0401) December 22, 2021
जानकारी के लिए बता दूं कि बंगाल सरकार ने ही यूनेस्को से दुर्गा पूजा को विरासत की सूची में शामिल करने का आवेदन किया था. अब यूनेस्को ने इस आवेदन को स्वीकार कर लिया है. इससे बंगाल की दुर्गा पूजा को विश्व स्तर पर मान्यता मिल गई है. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर बहुत तेज़ी से रेस्पॉन्स मिल रहा है.
@Tamal0401 नाम के ट्विटर यूज़र ने अपने ट्विटर अकाउंट पर वीडियो शेयर किया है. अभी तक हज़ारों लोगों ने इस वीडियो को देखा है. वहीं कई लोगों ने इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं