विज्ञापन
This Article is From Nov 23, 2023

देसी रेस्टोरेंट ने फॉरेनर्स को दी स्पाइस लेवल वॉर्निंग, कहा- हमारा खाना चखने से पहले खुद को रखें तैयार, नहीं तो..

हाल ही में एक रेस्तरां ने खास नोटिस लगाकर साफतौर पर चेतावनी दी है कि, उनकी देसी डिशेज को चखने से पहले खुद को इसके लिए तैयार कर लें, वरना रेस्टोरेंट किसी भी तरह का रिफंड नहीं करेगा.

देसी रेस्टोरेंट ने फॉरेनर्स को दी स्पाइस लेवल वॉर्निंग, कहा- हमारा खाना चखने से पहले खुद को रखें तैयार, नहीं तो..
वायरल हो रहा ब्रिटेन के इस रेस्टोरेंट का नोटिस.

कुछ लोग रेस्टोरेंट में जाने पर अगर खाना पसंद नहीं आया तो पैसे रिफंड करने की मांग करने लगते हैं. इंडियन फूड आमतौर पर खूब चटपटे और मिर्च मसाले से भरे होते हैं, जो हमारे यहां लोगों को पसंद भी आता है, लेकिन विदेश के लोग इस देसी खाने के आदी नहीं होते, ऐसे में उनके लिए इसे पचाना और सहना कई बार मुश्किल हो जाता है. ऐसे लोगों के लिए ब्रिटेन में एक भारतीय रेस्तरां ने एक खास नोटिस लगाया है और साफतौर पर चेतावनी दी है कि, उनकी देसी डिशेज को चखने से पहले खुद को इसके लिए तैयार कर लें, वरना रेस्टोरेंट किसी भी तरह का रिफंड नहीं करेगा.

रेस्टोरेंट की चेतावनी

'X' हैंडल @NoContextBrits की ओर से इस मजेदार नोटिस का स्नैपशॉट शेयर किया गया है. नोटिस में लिखा है, ‘स्पाइस लेवल वार्निंग. स्तर 0-5. जब आप अपना खाना मसालेदार ऑर्डर करते हैं और उसे संभाल नहीं पाते हैं, तो हम अब रिफंड जारी नहीं करेंगे.' रेस्टोरेंट ने साफ कर दिया है कि, यहां कोई शुगरकोटिंग नहीं है, अपने खर्च पर टेस्ट करें.

यहां देखें पोस्ट

यूजर्स ने किए मसालेदार कमेंट्स

यह तस्वीर ऑनलाइन वायरल हो रही है और लोग इस पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने रेस्टोरेंट से सवाल करते हुए लिखा, ‘जब भारतीय मसालेदार भोजन का ऑर्डर करते हैं और उन्हें पर्याप्त मसालेदार नहीं लगता है, तो क्या वे पैसे वापस करते हैं'. एक अन्य ने चुटकी लेते हुए लिखा, 'यह कमाल है कि इसे लिखने की जरूरत है.' जबकि तीसरे ने मजाक में लिखा, 'कल्पना करें कि आपको रिफंड मिल रहा है क्योंकि आप अपना खाना नहीं खा सकते हैं.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com