कुछ लोग रेस्टोरेंट में जाने पर अगर खाना पसंद नहीं आया तो पैसे रिफंड करने की मांग करने लगते हैं. इंडियन फूड आमतौर पर खूब चटपटे और मिर्च मसाले से भरे होते हैं, जो हमारे यहां लोगों को पसंद भी आता है, लेकिन विदेश के लोग इस देसी खाने के आदी नहीं होते, ऐसे में उनके लिए इसे पचाना और सहना कई बार मुश्किल हो जाता है. ऐसे लोगों के लिए ब्रिटेन में एक भारतीय रेस्तरां ने एक खास नोटिस लगाया है और साफतौर पर चेतावनी दी है कि, उनकी देसी डिशेज को चखने से पहले खुद को इसके लिए तैयार कर लें, वरना रेस्टोरेंट किसी भी तरह का रिफंड नहीं करेगा.
रेस्टोरेंट की चेतावनी
'X' हैंडल @NoContextBrits की ओर से इस मजेदार नोटिस का स्नैपशॉट शेयर किया गया है. नोटिस में लिखा है, ‘स्पाइस लेवल वार्निंग. स्तर 0-5. जब आप अपना खाना मसालेदार ऑर्डर करते हैं और उसे संभाल नहीं पाते हैं, तो हम अब रिफंड जारी नहीं करेंगे.' रेस्टोरेंट ने साफ कर दिया है कि, यहां कोई शुगरकोटिंग नहीं है, अपने खर्च पर टेस्ट करें.
यहां देखें पोस्ट
Local Indian restaurant has had enough. pic.twitter.com/ZKuisKhIXT
— No Context Brits (@NoContextBrits) November 21, 2023
यूजर्स ने किए मसालेदार कमेंट्स
यह तस्वीर ऑनलाइन वायरल हो रही है और लोग इस पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने रेस्टोरेंट से सवाल करते हुए लिखा, ‘जब भारतीय मसालेदार भोजन का ऑर्डर करते हैं और उन्हें पर्याप्त मसालेदार नहीं लगता है, तो क्या वे पैसे वापस करते हैं'. एक अन्य ने चुटकी लेते हुए लिखा, 'यह कमाल है कि इसे लिखने की जरूरत है.' जबकि तीसरे ने मजाक में लिखा, 'कल्पना करें कि आपको रिफंड मिल रहा है क्योंकि आप अपना खाना नहीं खा सकते हैं.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं