Donald Trump India Visit: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) अपने दो दिवसीय भारत दौरे पर आए हैं. ट्रंप के साथ उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप (Melania Trump), पुत्री इवांका (Ivanka Trump), दामाद जेरेड कुश्नर और उनके प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी आये हुए हैं. ट्रंप पहली बार भारत पहुंचे तो अमेरिकी लोगों ने इस टूर के बारे जानने के लिए गूगल का सहारा लिया. यूएस में अमेरिकी गूगल से पूछ रहे हैं, 'What Is India' (भारत क्या है?). ये टॉपिक कल टॉप ट्रेंड में रहा. इसके अलावा 'नमस्ते' का मतलब भी अमेरिकी ढूंढ रहे हैं.
डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी ने राजघाट में चलाया फावड़ा, राष्ट्रपति के साथ लगाया पौधा... देखें Viral Video
यूएस में 24 फरवरी को 'What Is India' और 'Where Is India' टॉप ट्रेंड में रहा. इसके अलावा 'नमस्ते' भी टॉप ट्रेंड टॉपिक रहा. अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में 'नमस्ते ट्रंप' ईवेंट हुआ था, ऐसे में लोग नमस्ते का मतलब भी ढूंढते दिखे. दूसरे दिन भी अमेरिकी लोगों ने भारत के बारे में जानकारी लेनी चाही. दूसरे दिन भी अमेरिका में 'भारत का मैप', 'भारत की जनसंख्या', 'ताज महल कहां है', 'भारत की राजधानी' टॉप ट्रेंडिंग टॉपिक्स रहे.
अमेरिका के न्यू जर्सी, इंडियाना, जॉर्जिया और कोलंबिया में इन टॉपिक्स को सबसे ज्यादा सर्च किया गया.
डोनाल्ड ट्रंप 24 फरवरी को सुबह लगभग 11:37 बजे अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरे. अहमदाबाद में उतरने के बाद, ट्रंप ने साबरमती आश्रम का दौरा किया और मोटेरा स्टेडियम में एक लाख से अधिक लोगों को संबोधित किया. बाद में आगरा में ताजमहल का दौरा करने के बाद, उन्होंने दिल्ली के लिए उड़ान भरी. आज, राष्ट्रपति भवन में ट्रंप का औपचारिक स्वागत किया गया और उसके बाद राजघाट गए. उन्होंने राजघाट जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धा-सुमन अर्पित किया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं