सोशल मीडिया पर अक्सर हमें ऐसे वीडियोज़ देखने को मिल जाते हैं, जो बेहतरीन होते हैं. ऐसे वीडियोज़ हमारे मन को पॉजीटिव रखते हैं. हमेशा देखा जाता है कि आए दिन सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियोज़ वायरल होते हैं, जिसे देखकर हम बेहद ख़ुश होते हैं. इंटरनेट की दुनिया में ज़िंदगी बेहतरीन हो गई है. एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्चा कुत्तों के साथ मस्ती कर रहा है. बच्चा डांस कर रहा होता है, जिसे देख कर कुत्ते भी डांस करने लगते हैं. इस वीडियो को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं.
देखें वीडियो
???????????????? pic.twitter.com/0ZI7yU9MSM
— Vinesh Kataria (@VineshKataria) October 3, 2020
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बच्चा डांस कर रहा होता है. उसके ठीक सामने दो कुत्ते होते हैं. दोनों कुत्ते भी बच्चे को देखकर उछलने लगते हैं. ये वीडियो डॉग लवर्स के लिए बेहद ख़ास है. इस वीडियो को देखने के बाद आप दो पल के लिए ठहर जाएंगे. ऐसे वीडियोज़ सोशल मीडिया पर बहुत ही कम देखने को मिलते हैं.
इस वीडियो को @VineshKataria नाम के ट्विटर यूज़र ने पोस्ट किया है. अब तक इस वायरल वीडियो को 2.3 मिलियन से ज़्यादा लोगों ने देखा है. वहीं इस वीडियो को 26 हज़ार से ज्यादा लोगों ने रिट्वीट किया है. हज़ारों लोगों ने इस वीडियो पर अपने कमेंट्स किए हैं. एक यूज़र इस वीडियो पर कहता है- मुझे भी इस डांस स्टेप को सीखना है. वहीं, इस वीडियो पर एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- कितना प्यारा डांस है. बच्चे के साथ डॉग्स भी मस्ती कर रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं