
सोशल मीडिया (Social Media) पर एक कुत्ते (Dog) का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रह है, जहां वो बोलने की कोशिश कर रहा है और लड़की को आई लव यू बोल (Dog Try To Speak) रहा है. इस मजेदार वीडियो को आईपीएस ऑफिसर दीपांशु काबरा (IPS Officer Dipanshu Kabra) ने शेयर किया है. साथ ही उन्होंने मजेदार कैप्शन लिखा है. वीडियो में कुत्ता अपने मालिक को मासूमियत से देख रहा है और बोलने की कोशिश कर रहा है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की कुत्ते को देखकर आई लव यू कहती है. सुनकर कुत्ता वही दौहराने की कोशिश करता है. वो कई बार आई लव यू बोलने की कोशिश कर रहा है. कुत्ता बड़े मजेदार तरीके से आई लव यू बोल रहा है.
आईपीएस ऑफिसर ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'यह डॉगी बोलने की कोशिश कर रहा है. प्रयासों और उत्साह के लिए प्रफुल्लित के लिए फुल मार्क्स.'
देखें Video:
This doggie is trying to speak...
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) February 19, 2021
Hilarious but full marks to efforts & zeal. pic.twitter.com/ZAkxko917y
इस वीडियो को उन्होंने 19 फरवरी की सुबह शेयर किया था, जिसके अब तक दो हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 200 से ज्यादा लाइक्स और कई रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. कमेंट सेक्शन में लोगों ने ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं...
Inspirational,
— Sanjay Mishra (@SanjayM33162682) February 19, 2021
Followable
Sir.
I love u के झांसे मे आ गया है सर
— Rajkumar lakhanpal (@raaj8825) February 19, 2021
Hahaha...
— Anil Chaudhary (@Anil77785253) February 19, 2021
Nice tweet.
Good morning respected sir...
— खामोशियाँ (@hmalik_1220) February 19, 2021
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं