![कुत्ते ने बहुत ही शातिर तरीके से चुराया खाना, वीडियो देख के लोग हो गए इसका दीवाना कुत्ते ने बहुत ही शातिर तरीके से चुराया खाना, वीडियो देख के लोग हो गए इसका दीवाना](https://c.ndtvimg.com/2021-10/p0dtjg8_india_625x300_18_October_21.png?downsize=773:435)
सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता ही रहता है. वायरल वीडियो को देखकर लोग बहुत हंसते हैं, गुदगुदाते हैं उसके बाद शेयर करते हैं. इंसानों के अलावा कुत्तों के वीडियो भी वायरल होते हैं. वायरल वीडियो पेट लवर्स को बेहद पसंद आते हैं. अभी हाल ही में एक वीडियो तेज़ी से वायरल हुआ है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कुत्ता खाने को चुरा रहा है. जब वो पकड़ा जाता है तो बेहद मासूम चेहरा लेकर शांत हो जाता है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग फनी रिएक्शन दे रहे हैं.
वीडियो देखें
Caught ya 🤣🤣 pic.twitter.com/Z39TVM5yWN
— Rebecca (@beckx28) October 14, 2021
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कुत्ता मेज पर रखे खाने को चुराने की कोशिश करता है. खाना चुराने के क्रम में वो पकड़ा जाता है. पकड़े जाने के बाद वो बेहद मासूम चेहरा बनाता है. लोगों को ये वीडियो बेहद पसंद आ रहा है. लोग इस वीडियो पर कमेंट्स भी कर रहे हैं.
इस वीडियो को सोशल मीडिया के ट्विटर पर @beckx28 नाम के यूज़र ने डाला है. इस वीडियो को तकरीबन 6 मिलियन लोगों ने देखा है. इस वीडियो पर कई कमेंट्स भी आ रहे हैं. एक यूज़र ने कहा है- ये वाकई में जबर्दस्त चोर है, वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा है- ऐसा प्यारा चोर कभी नहीं देखा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं