विज्ञापन
This Article is From Dec 09, 2021

कुत्ते के साथ कार की बैकसीट पर बैठ गया शख्स, तो डॉगी को आ गया गुस्सा, फिर करने लगा ऐसी हरकत - देखें Video

वीडियो की शुरुआत में दिखाया गया है कि हडसन नाम के कुत्ते के साथ एक शख्स कार की पिछली सीट शेयर है. शख्स डॉगी को फुसलाने की कोशिश करता है लेकिन वह साथ खेलने से इनकार कर देता है.

कुत्ते के साथ कार की बैकसीट पर बैठ गया शख्स, तो डॉगी को आ गया गुस्सा, फिर करने लगा ऐसी हरकत - देखें Video
कुत्ते के साथ कार की बैकसीट पर बैठ गया शख्स, तो डॉगी को आ गया गुस्सा

कई बार हम सभी के साथ ऐसा होता है कि हमको किसी बात से काफी गुस्सा आ रहा होता है, तो ऐसे में हम अपने गुस्से को कंट्रोल करने की कोशिश करते हैं और शांत रहकर गुस्से को कम करते हैं. कई बार तो आपके आसपास के लोग आपके बिना बताए ही आपको शांत देखकर ही समझ जाते हैं कि आपको जरूर कोई बात बुरी लगी है, जिसकी वजह से आप चुपचाप बैठे हैं. ऐसा ही कुछ हुआ एक कुत्ते के साथ. जब उसके साथ कार की पीछे की सीट पर एक शख्स बैठ गया और कुत्ते को ये बात ज़रा भी पसंद नहीं आई. फिर उसने जो किया वो देखकर आप भी कहेंगे सो क्यूट. वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे अपने गुस्से को छिपाने के लिए कुत्ता बिल्कुल शांत होकर बैठ जाता है.

इंस्टाग्राम पर वीडियो के साथ पोस्ट किए गए कैप्शन में लिखा है, "पूरे घर में शांति" वीडियो की शुरुआत में दिखाया गया है कि हडसन नाम के कुत्ते के साथ एक शख्स कार की पिछली सीट शेयर है. शख्स डॉगी को फुसलाने की कोशिश करता है लेकिन वह साथ खेलने से इनकार कर देता है. क्योंकि कुत्ते को शख्स का उसके बगल में बैठना अच्छा नहीं लग रहा. स्क्रीन पर दिखाई देने वाला एक टेक्स्ट बताता है कि क्यों. जिसमें लिखा है, "बैकसीट शेयर करने से खुश नहीं."

देखें Video:

पोस्ट किए जाने के बाद से इस वीडियो को अबतक 12 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. लोग इस पर तरह-तरह के कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक इंस्टाग्राम यूजर ने मजाक में कहा कि कुत्ता स्थिति का पूरा फायदा उठा रहा है. "हूमन्स को तकिए के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है," दूसरे ने लिखा, मुझे इससे प्यार है!! इकलौता बच्चा होने के परिणाम. ”

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com