ब्रेन सर्जरी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
फिल्म 'बाहुबली' ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले बल्कि भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी हिट भी साबित हुई. निर्देशक राजामौली की कल्ट क्लासिक 'बाहुबली' का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोला, लेकिन कभी किसी ने यह नहीं सोचा होगा कि फिल्म किसी की जिंदगी बचाने के काम भी आएगी. जी हां, 'बाहुबली' फिल्मी थिएटरों से निकल कर सीधे ऑपरेशन थिएटर पहुंच गई और डॉक्टरों का दावा है कि उन्होंने इसकी मदद से सफल सर्जरी को अंजाम दिया. ख़बरों के मुताबिक पेशे से नर्स 43 वर्षीय विनाया कुमारी को ब्रेन ट्यूमर की शिकायत के बाद गुंटूर के तुलसी मल्टी स्पेशिलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
डॉक्टर निकाल रहे थे ब्रेन से ट्यूमर और बच्ची खेल रही थी कैंडी क्रश
विनाया की बिगड़ी हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने 21 सितंबर को उसकी ब्रेन सर्जरी करने का फैसला किया. इस सर्जरी के दौरान विनाया को जागना जरूरी था. ऐसे में डॉक्टरों ने उसे जगाए रखने के लिए लैपटॉप में फिल्म 'बाहुबली' लगा दी. न्यूरोसर्जन डॉक्टर श्रीनिवास के मुताबिक, 'इस सर्जरी में मरीज का जगे रहना बेहद जरूरी था और इस काम में फिल्म ने हमारी पूरी मदद की. सर्जरी के दौरान महिला बिलकुल भी नहीं घबराई बल्कि वह तो गाने भी गुनगुना रही थी.'
भई वाह! दिमाग का ऑपरेशन चलता रहा, मरीज़ गिटार बजाता रहा
सर्जरी की सफलता के बाद डॉक्टरों ने इसे 'बाहुबली ब्रेन सर्जरी' का नाम दिया है. वहीं अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुकीं विनाया का कहना है कि अक्सर लोग सर्जरी के जल्दी खत्म होने की दुआ करते हैं लेकिन वो चाहती थीं कि सर्जरी देर तक चले. उनके मुताबिक, 'सर्जरी करीब डेढ़ घंटे तक चली, लेकिन अगर सर्जरी देर तक चलती तो मैं पूरी फिल्म देख पाती.'
VIDEO
डॉक्टर निकाल रहे थे ब्रेन से ट्यूमर और बच्ची खेल रही थी कैंडी क्रश
विनाया की बिगड़ी हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने 21 सितंबर को उसकी ब्रेन सर्जरी करने का फैसला किया. इस सर्जरी के दौरान विनाया को जागना जरूरी था. ऐसे में डॉक्टरों ने उसे जगाए रखने के लिए लैपटॉप में फिल्म 'बाहुबली' लगा दी. न्यूरोसर्जन डॉक्टर श्रीनिवास के मुताबिक, 'इस सर्जरी में मरीज का जगे रहना बेहद जरूरी था और इस काम में फिल्म ने हमारी पूरी मदद की. सर्जरी के दौरान महिला बिलकुल भी नहीं घबराई बल्कि वह तो गाने भी गुनगुना रही थी.'
भई वाह! दिमाग का ऑपरेशन चलता रहा, मरीज़ गिटार बजाता रहा
सर्जरी की सफलता के बाद डॉक्टरों ने इसे 'बाहुबली ब्रेन सर्जरी' का नाम दिया है. वहीं अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुकीं विनाया का कहना है कि अक्सर लोग सर्जरी के जल्दी खत्म होने की दुआ करते हैं लेकिन वो चाहती थीं कि सर्जरी देर तक चले. उनके मुताबिक, 'सर्जरी करीब डेढ़ घंटे तक चली, लेकिन अगर सर्जरी देर तक चलती तो मैं पूरी फिल्म देख पाती.'
VIDEO
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं