
ब्रेन सर्जरी (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
ब्रेन सर्जरी के दौरान मरीज का जगा रहना बेहद जरूरी था
मरीज को जगाए रखने के लिए लैपटॉप पर बाहुबली लगाई गई
सर्जरी सफल रही और मरीज को बहुत मजा भी आया
डॉक्टर निकाल रहे थे ब्रेन से ट्यूमर और बच्ची खेल रही थी कैंडी क्रश
विनाया की बिगड़ी हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने 21 सितंबर को उसकी ब्रेन सर्जरी करने का फैसला किया. इस सर्जरी के दौरान विनाया को जागना जरूरी था. ऐसे में डॉक्टरों ने उसे जगाए रखने के लिए लैपटॉप में फिल्म 'बाहुबली' लगा दी. न्यूरोसर्जन डॉक्टर श्रीनिवास के मुताबिक, 'इस सर्जरी में मरीज का जगे रहना बेहद जरूरी था और इस काम में फिल्म ने हमारी पूरी मदद की. सर्जरी के दौरान महिला बिलकुल भी नहीं घबराई बल्कि वह तो गाने भी गुनगुना रही थी.'
भई वाह! दिमाग का ऑपरेशन चलता रहा, मरीज़ गिटार बजाता रहा
सर्जरी की सफलता के बाद डॉक्टरों ने इसे 'बाहुबली ब्रेन सर्जरी' का नाम दिया है. वहीं अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुकीं विनाया का कहना है कि अक्सर लोग सर्जरी के जल्दी खत्म होने की दुआ करते हैं लेकिन वो चाहती थीं कि सर्जरी देर तक चले. उनके मुताबिक, 'सर्जरी करीब डेढ़ घंटे तक चली, लेकिन अगर सर्जरी देर तक चलती तो मैं पूरी फिल्म देख पाती.'
VIDEO
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं