विज्ञापन
This Article is From May 16, 2016

'डॉक्टर, मदद कीजिए... मुझे शार्क ने काटा है, और वह अब भी मेरी बांह से चिपकी है...'

'डॉक्टर, मदद कीजिए... मुझे शार्क ने काटा है, और वह अब भी मेरी बांह से चिपकी है...'
मियामी: अमेरिका के फ्लोरिडा में बने एक अस्पताल में रविवार को एक अनूठी महिला मरीज़ पहुंची, जिसे शार्क ने काटा था, लेकिन स्थानीय मीडिया के मुताबिक, इस मरीज़ में अनूठी बात यह थी कि उसे काटने वाली शार्क मछली तब तक भी उसकी बाजू से चिपकी हुई थी...

पाम बीच पोस्ट (Palm Beach Post) के अनुसार, लगभग दो फुट (61 सेंटीमीटर) लंबी छोटी-सी नर्स शार्क (Nurse Shark) को महिला पर हमला करने के तुरंत बाद तट पर घूमने वाले शख्स ने मार दिया था।

महिला को समुद्रतट पर नहाते वक्त शार्क ने काटा...
सिटी फायर रेस्क्यू प्रवक्ता बॉब लेमन्स ने समाचारपत्र को बताया कि तटीय शहर बोका राटोन में इस 23-वर्षीय अज्ञात महिला को समुद्रतट पर नहाते वक्त शार्क ने काटा था...

लेमन्स ने बताया कि महिला को तुरंत शहर में ही बने क्षेत्रीय अस्पताल ले जाया गया, और उस समय भी शार्क उसकी दाईं बांह से चिपकी हुई थी...

"ऐसा कुछ पहले कभी भी न देखा, न सुना..."
ओशन रेस्क्यू कैप्टन क्लिंट ट्रेसी (Ocean Rescue Captain Clint Tracy) ने साउथ फ्लोरिडा सन-सेंटिनेल (South Florida Sun-Sentinel) को बताया, "मैंने कभी भी ऐसा कुछ पहले नहीं देखा... कभी ऐसी किसी घटना के बारे में सुना तक नहीं..."

फ्लोरिडा में अटलांटिक के तट पर आम पाई जाने वाली नर्स शार्क लगभग 10 फुट (तीन मीटर से कुछ अधिक) तक लंबी हो सकती है, और इसे आमतैौर पर शांत प्राणी माना जाता है...

"कुछ तैराक शार्क को परेशान कर रहे थे..."
एक गवाह ने सन-सेंटिनेल को बताया कि हमला करने से पहले कुछ तैराक शार्क को परेशान कर रहे थे, और उसे पूंछ से पकड़ रहे थे...

क्लिंट ट्रेसी ने बताया कि शार्क की शिकार हुई महिला शुरू में जब रेड रीफ पार्क बीच (Red Reef Park beach) पर बने लाइफगार्ड स्टेशन पर मदद के लिए पहुंची, तब तक काफी शांत थी... उसके साथ एक पुरुष साथी भी था, जो शार्क को थामे हुए था, और उस समय ज़्यादा खून नहीं दिख रहा था...

"शार्क सांस नहीं ले पा रही थी, लेकिन हाथ नहीं छोड़ रही थी..."
गवाह श्लोमो जैकब (Shlomo Jacob) ने सन-सेंटिनेल को बताया, "शार्क सांस भी नहीं ले पा रही थी, लेकिन उसका (महिला का) हाथ नहीं छोड़ रही थी..."

वक्त बीतता गया, और जैसे-जैसे भीड़ इकट्ठी होती गई, महिला परेशान होती चली गई, और जब पैरामेडिक वहां पहुंचे, तो उन्होंने महिला को ऑक्सीजन दी।

ट्रेसी ने समाचारपत्र को जानकारी दी कि उसके बाद पैरामेडिक स्टाफ ने महिला के हाथ और शार्क को सहारा देने के लिए बोर्ड लगाया, और फिर स्ट्रेचर पर उन्हें अस्पताल ले गए...

नर्स शार्क निशाचर प्राणी है...
शार्क रिसर्च इंस्टीट्यूट (Shark Research Institute) के अनुसार, नर्स शार्क निशाचर प्राणी (सिर्फ रात में सक्रिय होने वाले) होती है, और दिन के समय आमतौर पर उन्हें तटीय इलाकों में उथले समुद्र की तलहटी पर निष्क्रिय पड़े देखा जा सकता है...

नर्स शार्क मछलियां छोटी मछलियों और झींगे, स्क्विड और समुद्री सेही आदि को खाकर गुज़ारा करती हैं, और मानव मांस नहीं खाती हैं... अधिकतर वयस्क नर्स शार्क 9.8 फुट (तीन मीटर) से ज़्यादा लंबी नहीं होतीं, लेकिन इन्हें 14 फुट (4.3 मीटर) तक की लंबाई पाते भी देखा गया है...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शार्क का हमला, नर्स शार्क, अमेरिका में फ्लोरिडा, समुद्रतट पर शार्क, महिला पर शार्क का हमला, Shark Attack, Woman Attacked By Shark, Shark Stuck To The Arm, Arm Bit By Shark
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com