विज्ञापन
This Article is From Oct 26, 2019

Diwali 2019: दीवाली पर दोस्तों और रिश्तेदारों को Whatsapp Sticker से कहें- Happy Diwali, ऐसे करें डाउनलोड

Diwali 2019 Whatsapp Sticker: इस साल दीवाली 27 अक्टूबर को मनाई जाएगी. मैसेज के जरिए रिश्‍तेदारों, करीब‍ियों और दोस्‍तों को बधाई देने का सिलसिला तो कुछ दिन पहले से ही शुरू हो जाता है. वॉट्सऐप पर आप स्‍टीकर भेजकर भी विश कर सकते हैं, वो भी बेहद आसान तरीके से...

Diwali 2019: दीवाली पर दोस्तों और रिश्तेदारों को Whatsapp Sticker से कहें- Happy Diwali, ऐसे करें डाउनलोड
दीवाली पर दोस्तों और रिश्तेदारों को Diwali Whatsapp Sticker से कहें- Happy Diwali

Diwali 2019: दीवाली (Diwali) का हर किसी को इंतज़ार रहता है. यह एकलौता फेस्टिवल है जिसे हर उम्र का शख्स एन्जॉय करता है. हर घर, हर गली रोशनी से जगमगा उठती है. दोस्त और परिवार एक-दूसरे को तोहफे, मिठाइयां देते हैं. घर के बड़े मां लक्ष्मी की विधि-विधान से पूजा करते हैं. मैसेज के जरिए रिश्‍तेदारों, करीब‍ियों और दोस्‍तों को बधाई (Happy Diwali) देने का सिलसिला तो कुछ दिन पहले से ही शुरू हो जाता है. वॉट्सऐप पर आप स्‍टीकर (Whatsapp Sticker) भेजकर भी विश कर सकते हैं, वो भी बेहद आसान तरीके से...

ये भी पढ़ें: इस Diwali पर नहीं चला पाएंगे रॉकेट और बम, केवल छोड़ सकेंगे ये दो पटाखे, पढ़ें 10 खास बातें

दोस्तों और रिश्तेदारों को दीवाली विश करने के लिए ऐसे डाउनलोड करें Whatsapp Stickers

1. पहले आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर दीवाली स्टीकर्स फॉर वॉट्सऐप ऐप इंस्टॉल करें.
2. इंस्टॉल होने के बाद आप दीवाली फोल्डर ओपन करें, वहां एड टू वॉट्सऐप ऑप्शन होगा. वहां क्लिक करने के बाद ये स्टीकर्स आपके वॉट्सऐप पर आ जाएंगे.
3. ये ऐप बंद करने के बाद आप वॉट्सऐप ओपन करें. जिस व्यक्ति को आप स्टीकर भेजना चाहते हैं, उसका चैट ओपन करें और इमोजी ऑप्शन पर जाएं.
4. इमोजी ऑप्शन के नीचे की तरफ जिफ और स्टीकर्स का साइन होगा. जैसे ही आप स्टीकर के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो डाउनलोड किए दीवाली स्टीकर्स नजर आएंगे. आप जिस स्टीकर पर क्लिक करेंगे वो उस व्यक्ति को सेंड हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें: Diwali 2019: इस दीवाली ड्राय फ्रूट्स से करें मुंह मीठा, तोहफे में दे ये 7 गिफ्ट हैम्पर्स

बता दें, इस बार दीवाली 27 अक्टूबर को है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार हर साल दिवाली कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या पर मनाई जाती है. वहीं, अंग्रेजी या ग्रेगोरियन कैलन्डर के मुताबिक दीवाली हर साल अक्टूबर या नवंबर महीने में आती है.

ये भी पढ़ें: कैबिनेट ले सकता है बड़ा फैसला: शॉपिंग मॉल और बड़ी रिटेल शॉप पर भी मिल सकेगा पेट्रोल-डीजल

दीपावली कब है, तिथि और शुभ मुहूर्त
दीपावली / लक्ष्‍मी पूजन की तिथि: 27 अक्‍टूबर 2019
अमावस्‍या तिथि प्रारंभ: 27 अक्‍टूबर 2019 को दोपहर 12 बजकर 23 मिनट से
अमावस्‍या तिथि समाप्‍त: 28 अक्‍टूबर 2019 को सुबह 09 बजकर 08 मिनट तक
लक्ष्‍मी पूजा मुहुर्त: 27 अक्‍टूबर 2019 को रात 12 बजकर 23 मिनट तक
कुल अवधि: 01 घंटे 30 मिनट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
कैलिफोर्निया में सिलिकॉन वैली में इस भारतीय का आलीशान घर देख इंप्रेस हुए लोग, बोले- इसके लिए कड़ी मेहनत की होगी
Diwali 2019: दीवाली पर दोस्तों और रिश्तेदारों को Whatsapp Sticker से कहें- Happy Diwali, ऐसे करें डाउनलोड
लड़कों के बारे में स्कूली बच्चे ने कह दी दिल की बात, सब की फीड पर दिख रहा है ये वीडियो
Next Article
लड़कों के बारे में स्कूली बच्चे ने कह दी दिल की बात, सब की फीड पर दिख रहा है ये वीडियो
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com