विज्ञापन

शादी की रस्‍म में छड़ी मारते-मारते देवर ने सच में कर दी भाभी की पिटाई, देख गुस्से में आग बबूला हुआ दूल्‍हा

Devar Bhabhi viral video: शादी की छड़ी रस्म से आए वीडियो में इस छोटे बच्चे ने दुल्हन पर जरा भी तरस नहीं खाया. अब सभी लोग इस लड़के को ही बुरा-भला बोल रहे हैं.

शादी की रस्‍म में छड़ी मारते-मारते देवर ने सच में कर दी भाभी की पिटाई, देख गुस्से में आग बबूला हुआ दूल्‍हा
छड़ी वाली रस्म में बच्चे ने भाभी के साथ किया कुछ ऐसा देख भड़के नेटिजन्स

Wedding Chhadi Rasm Viral Video: इस सीजन होने वाली शादियों के नतीजे सामने आना शुरू हो गए हैं. शादी में कई तरह की रस्में और उनमें होने तीखी और प्यार वाली नोकझोंक के वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. हाल ही में जूता चुराई का एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जूता चुराई वायरल वीडियो में सालियों ने जीजा के जूते जबरदस्ती पैर से निकाले और नेग मांगा. अब इंटरनेट पर दुल्हन से जुड़ी एक खास छड़ी रस्म का वीडियो सामने आया है. शादी से आए छड़ी रस्म के इस वीडियो में लोग दुल्हन के प्रति देवर के रवैये से गुस्सा गए हैं.

छड़ी रस्म में देवर ने की भाभी की पिटाई (Chhadi Rasm Viral Video)

शादी की छड़ी रस्म से आए वीडियो में दुल्हन घर के छोटे देवर संग छड़ी रस्म को निभा रही हैं. छड़ी रस्म में दुल्हन शर्माती हुई देवर को छड़ी मार रही हैं, लेकिन यह देवर इतना नटखट है कि वह घर की नई सदस्य को जमकर छड़ी मार रहा है. घरवालों के मना करने के बाद भी इस देवर पर कोई असर नहीं पड़ा और उसने जाते-जाते भी दुल्हन को जोर से छड़ी मार दी. छड़ी रस्म के इस वायरल वीडियो पर लोगों के रिएक्शन में गुस्सा नजर आ रहा है. आइए जानते हैं छड़ी रस्म से आए इस वीडियो पर लोग आखिर क्या-क्या कमेंट पोस्ट कर रहे हैं.

यहां देखें वीडियो

लोग बोले- बहुत बदतमीज है यह लड़का (Wedding Chhadi Rasm)

छड़ी रस्म से आए इस वीडियो पर 4 लाख से ज्यादा लाइक्स और पांच हजार से ज्यादा कमेंट्स आए हैं. छड़ी रस्म वाले इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, 'रस्म को रस्म की तरह मनाओ, मार खाने वाले काम क्यों कर रहे हो बेटा'. एक यूजर लिखता है, 'यह लड़का बहुत नालायक है'. एक और यूजर ने लिखा, 'इस बच्चे को बड़े-छोटे की कोई शर्म नहीं है'. एक महिला यूजर ने लिखा, 'दुल्हन की सास बहुत अच्छी आदत वाली है'. एक अन्य यूजर ने लिखा, 'यह लड़का बहुत बदतमीज है, बड़ों की बात नहीं मान रहा है'. एक और यूजर लिखता है, 'बेटा वो स्त्री है, टाइम आने पर तेरी क्लास लेगी.' एक ने लिखा है, भाभी अपना तेवर इस देवर को बाद में दिखाएगी'. इस वीडियो में सभी इस लड़के को गलत ठहरा रहे हैं.

ये भी देखें:-बाघ की सवारी करता दिखा कपल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: