विज्ञापन
This Article is From Jun 14, 2024

बैंड वालों ने बजाया 'मेरे सपनों की रानी कब आएगी तू' का ये वर्जन, सुनकर झूम उठा सोशल मीडिया

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसे बैंड वालों का खूबसूरत सा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे सुनकर इंटरनेट यूजर्स भी थिरकने को मजबूर हो गए हैं.

बैंड वालों ने बजाया 'मेरे सपनों की रानी कब आएगी तू' का ये वर्जन, सुनकर झूम उठा सोशल मीडिया

आपने कभी न कभी किसी शादी-ब्याह या किसी पार्टी फंक्शन में बैंड वालों को तो सुना ही होगा. बदलते समय में जहां डीजे की डिमांड बढ़ीं, तो इनका चलन थोड़ा कम हो गया, लेकिन बैंड वालों और ढोल वालों का मुकाबला आज भी नहीं है, जिनके सामने डीजे भी फीका पड़ जाता है. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसे ही बैंड वालों का खूबसूरत सा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे सुनकर इंटरनेट यूजर्स भी थिरकने को मजबूर हो गए हैं.

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप बैंड वालों को राजेश खन्ना और शर्मिला टैगोर की 'आराधना' मूवी का सदाबहार गीत 'मेरे सपनों की रानी कब आएगी तू' सॉन्ग का वर्जन बजाते देख सकते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि, वहां मौजूद सभी लोग अपने-अपने म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट (कॉर्नेट, तुरही, मेलोफोन, टुबा, सोसाफोन, शहनाई आदि) को बजाते हुए हर किसी का दिल छू रहे हैं. एस डी बर्मन द्वारा दिए दिए गए इस कमाल के गाने के संगीत को गायक किशोर कुमार द्वारा गाया गया है. हाल ही में इस गीत का बैंड वर्जन का वीडियो इंटरनेट पर लोगों का दिल जीत रहा है. 

यहां देखें वीडियो

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस वीडियो को @ChapraZila नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'बैंड पार्टी वालों जैसा मजा कभी DJ नहीं दे सकता है.' 50 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 2 लाख 18 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं, जबकि 7 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. वीकेंड की शाम को और हसीन-रंगीन बनाता ये वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है, फिलहाल यह वीडियो कब और कहां का है, इसकी पुष्टी नहीं हुई है. वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा, 'भाई ये कहां का बैंड बाजा है. मैं अपनी शादी में इन्हीं का बैंड बाजा करूंगा'.

ये Video भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com